29 Apr 2024, 11:37:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
singhasthmahakumbh

चार करोड़ खर्च किए 10 हजार ही मिले, कम चढ़ावे पर भड़के अवधूत बाबा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 27 2016 11:14AM | Updated Date: May 27 2016 11:14AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

उज्जैन। सिंहस्थ में आए अवधूत बाबा उर्फ अरुण गिरि विवादित बयानों वाले वीडियो के कारण सनातन धर्मावलंबियों के निशाने पर आ गए हैं। वीडियो में वे कैंप में कम चढ़ावे को लेकर सनातन धर्म की खिल्ली उड़ाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने वर्ग विशेष समुदाय द्वारा दिए गए चढ़ावे का बखान किया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब यह शहर में चर्चा का विषय बन गया है।

क्या है वीडियो में
उन्हेल बायपास मार्ग स्थित उजड़खेड़ा जोन में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधूत बाबा का शिविर था। वायरल हुए वीडियो में कैम्प में लगे साउंड सिस्टम का पैसा मांगने आए प्रदीप जूनवाल के सामने अवधूत बाबा कह रहे हैं कि मैंने सिंहस्थ में चार करोड़ रुपए खर्च किए, लेकिन यहां आए श्रद्धालुओं ने 10 हजार रुपए का भी चढ़ावा नहीं चढ़ाया। अब यहां कोई आए तो सही किसी को पानी भी नहीं पीने दूंगा। बाबा ने सनातन धर्म की खिल्ली उड़ाते हुए यह तक कह दिया कि हिंदुओं से अच्छे तो वर्ग विशेष समुदाय के लोग हैं। किसी ने 31 तो किसी ने 21 और किसी ने 11 हजार रुपए का चढ़ावा दिया, लेकिन हिंदुओं ने 10 हजार रुपए भी नहीं चढ़ाए।

ये भी रहे सिंहस्थ में विवादों में
सिंहस्थ में गोल्डन बाबा, स्वामी नित्यानंद, पायलट बाबा के बाद अवधूत बाबा विवादों में घिर गए हैं। गोल्डन बाबा पर दर्ज 34 प्रकरणों के समाचार ने उनके अनुयायियों को दुखी कर दिया। स्वामी नित्यानंद भी जाते-जाते बकायादारों के चंगुल में फंस गए। इनके यहां एक दर्जन से अधिक बकायादारों की कतार लग गई थी। सोने के कारण ही सुर्खियों में आए तीसरे बाबा अवधूत अरुण गिरि का चेहरा भी जनता के सामने आ गया है। बाबा ने वीडियो में जिस तरह से  बात की है, उससे यह स्पष्ट हो जाता है वे भी गोल्डन पुरी की तरह ही किसी गुंडे से कम नहीं हैं।

सोशल मीडिया पर हो रही निंदा
बाबा की इस धमकी का वीडियो वॉट्स एप, फेसबुक पर जमकर चल रहा है। बाबा का यह गुंडागर्दीभरा अंदाज देखकर सभी दंग हैं और तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।

तुमसे जो बने कर लेना
इस वीडियो को बनाने वाले प्रदीप को भी बाबा ने धमकी दी। वे वीडियो में धमकी दे रहे हैं कि मुझे पैसे नहीं देना है, तुमसे जो बने कर लेना। हिम्मत हो तो मेरा सामान जप्त करके ले जा। इस दौरान बाबा के आसपास उनके साथी भी मौजूद थे।

पुलिस ने शुरू की जांच
महाकाल थाने में प्रदीप ने बाबा के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बाबा द्वारा गोली मारने की धमकी और पैसे नहीं दिए जाने का जिक्र है। फरियादी ने घटना का वीडियो भी बनाया है। पुलिस ने शिकायती आवेदन की जांच शुरू कर दी है।

बाबा ने धमकाया
बाबा के शिविर में लगाए साउंड सिस्टम का एक लाख रुपए से अधिक का बिल बना था। जब मैं भुगतान लेने पहुंचा तो बाबा ने धमकाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि 10 हजार ले जा, तू हमें जानता नहीं है हम ** में गोली ठोंकने वाले बाबा हैं।
प्रदीप जूनवाल, शिकायतकर्ता
 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »