07 May 2024, 01:24:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Others

रेप केस में राम रहीम दोषी करार, 28 अगस्त को सजा का एलान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 25 2017 12:28PM | Updated Date: Aug 25 2017 7:35PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दो महिलाओं से बलात्कार के आरोप में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने दोषी करार दिया है। सजा पर फैसला 28 अगस्त को होगा। कोर्ट के भीतर से ही राम रहीम को हिरासत में ले लिया गया है। उन्हें सड़क के रास्ते अंबाला की जेल ले जाया जाएगा। फैसले के मद्देनजर पंचकूला में डेरा प्रमुख के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद हैं। डेरा के मुख्यालय में भी समर्थक मौजूद हैं। समर्थकों ने फैसले के बाद उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। डेरा समर्थकों ने एनडीटीवी की ओबी वैन पर हमला किया और ओबी के इंजीनियर को जख्मी कर दिया। दूसरे चैनलों की ओबी वैन पर भी हमले हुए हैं। आगजनी की खबरें भी आ रही हैं।

जानकारी के अनुसार जैसे ही अदालत ने फैसला सुनाया और इसकी खबर उनके समर्थकों तक पहुंची उन्होंने बवाल शुरू कर दिया। समर्थकों का पहला गुस्सा मीडिया पर फूटा और कोर्ट के बाहर मामले की कवरेज के लिए जमा न्यूज चैनलों के पत्रकारों और उनकी ओबी वैन पर हमला किया गया। समर्थकों ने मीडियाकर्मियों पर पथराव किया और दो चैनलों की ओबी वैन को आग के हवाले कर दिया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और सुरक्षाबल असहाय खड़े दिखाई दिए।
 
बवाल सिर्फ कोर्ट परिसर के आसपास ही सीमित नहीं रहा, पंजाब और हरियाणा के कई अन्य इलाकों में भी जमकर बवाल किया गया। पंजाब के मनोट और मनसा रेलवे स्टेशनों को आग के हवाले कर दिया गया। पंचकूला होते हुए शिमला जा रही रोडवेज की बसों पर भी पथराव किया गया। हालात की गंभीरता को देखते हुए पंचकूला और उसके आसपास के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
 
बताया जा रहा है कि पंजाब के बठिंडा, मनसा और फिरोजपुर में भी कर्फ्यू लगाया गया है। हालात पर काबू करने के लिए पुलिस डेरा समर्थकों पर लाठीचार्ज करके पीछे हटाने का प्रयास कर रही है, उन पर आंसू गैस के गोलों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि सुरक्षाबलों की तमाम कवायदों का डेरा समर्थकों पर कोई खास असर नहीं हो रहा है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »