06 May 2024, 19:54:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Others

राम रहीम को जेल में ही वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनाई जाएगी सजा, समर्थकों से मिले AK-47 समेत हथियार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 25 2017 4:21PM | Updated Date: Aug 27 2017 11:37AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चंडीगढ़। साध्वी रेप कांड में डेरा सच्चा सौदा के राम रहीम के दोषी पाए जाने के बाद उत्तर भारत के कई राज्यों में हिंसा की आग लगातार फैल रही है। आर्मी सिरसा में राम रहीम के आश्रम में घुस गई है और बताया जा रहा है कि विरोध में खड़े समर्थकों को उसने खदेड़ दिया है। इतना ही नहीं आर्मी ने डेरे को खाली करवाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

राम रहीम के डेरा समर्थकों की गुंडागर्दी को देखते हुए अब सीबीआई कोर्ट इस मामले सजा का ऐलान रोहतक जेल में ही करेगी। 28 अगस्‍त को राम रहीम को कोर्ट न ले जाकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनायी जाएगी। यह फैसला हरियाणा में हुई हिंसा को देखते हुए लिया गया है।

डेरे में भारी संख्या में समर्थकों मौजूद हैं जो लाठियां और पत्थर लिए खड़े हुए हैं। हालात को काबू पाने के लिए सेना की मदद में पुलिस भी जुटी हुई है।  

डेरा समर्थकों की हिंसा के चलते पंजाब और हरियाणा की कई शहरों और जिलों में कर्फ्यू लगा दिया है, साथ ही दिल्ली-एनसीआर में धारा-144 लागू है। बता दें कि राम रहीम के समर्थकों के उग्र होने के बाद हुई हिंसा में 30 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा घायल हो गए हैं।

इस बीच हरियाणा में हुए हिंसा फैलने के चलते सीएम मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे की मांग की जा रही है। वहीं डेरा समर्थकों के प्रदर्शन को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज 11 बजे आपात बैठक बुलाई है। चंडीगढ़ हाई कोर्ट ने समर्थकों द्वारा की गई आगजनी व तोड़फोड़ पर सख्त रवैया अपनाते हुए स्पष्ट कर दिया कि जो भी नुक्सान हो रहा है उसकी भरपाई डेरा की संपत्ति अटैच कर की जाएगी। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »