26 Apr 2024, 16:16:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में माओवादियों के आत्मसमर्पण का सिलसिला लगातार जारी है। कमलोचन कश्यप के नेतृत्व में अब तक जनवरी से 13 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, 18 मुठभेड़ में मारे गए एवं 84 गिराफ्तारियां हुई हैं। इसी कड़ी में रविवार को 5 लाख के ईनामी नक्सली मंगतू उर्फ़ दिवाकर ने दंतेवाड़ा एसपी कमलोचन कश्यप के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

मंगतू ने बताया कि उस पर माओवादियों ने अवैध सम्बन्ध का आरोप लगाकर प्रताड़ित किया। वह इससे काफी परेशान था, लगातार दी जा रही प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्मसमर्पण करने का निर्णय लिया। मंगतू पहले से शादीशुदा था उसके एक बच्चे भी हैं। नक्सलियों के प्रताड़ना से आहत होकर शुक्रवार को मर्दापाल छेत्र में नक्सलियों कि बैठक जिसमें मंगतू संतरी ड्यूटी में तैनात था भाग निकला और बारसूर थाने पहुच कर समर्पण कि इच्छा जताई।

आत्मसमर्पण के बाद मंगतू को 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी दिया गया। मगतु ने आत्मसमर्पण करने के बाद जो बताया उसे सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएगे। मर्दापाल क्षेत्र में 2006 से मंगतू ने नक्सलियों के साथ कामकरना शुरू किया था।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »