26 Apr 2024, 12:40:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

राजनांदगांव। महज बारह घण्टे के अंतराल में अपहृत मासूम को को पुलिस ने न केवल खोज निकाला बल्कि उसके माँ बाप के सुपुर्द भी किया। वही आरोपी महिलाओं को राजनांदगांव पुलिस ने धारा 363 के तहत गिरफ्तार किया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनांदगांव थाना अंतर्गत बक्तावर चाल, गली नं. एक में रहने वाले रानू धूसिया का 3 वर्षीय बालक 21 नवम्बर की सुबह अपने घर के बाहर खेल रहा था। कुछ देर पश्चात घर के आसपास अन्य बच्चों के मध्य कूणाल के न दिखने पर उसके परिवार वालों ने मोहल्ले में खोज बीन की एक घण्टे बाद जब कुणाल का पता नही चल पाया तो रानू धूसिया ने कुणाल के गुमशुदकी की प्राथमिकी दर्ज करायी। पुलिस ने छान बीन कर मोतीपुर गली नं. 5 में रहने वाली चम्पा बाई की खोज बीन शुरु की रात्रि 8 बजे चम्पा बाई और मेहरुन निशा के साथ कुणाल को पुलिस ने पेन्ड्री से बरामद किया। 
 
आरोपी चम्पा बाई उस वक्त कुणाल को लेकर मेहरुन निशा के आवास में छिपी हुई थी। इसके पूर्व भी चम्पा बाई ने और  बच्चों के अपहरण की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस पूछताछ में सामने आने की सम्भावना है। या फिर मासूम का अपहरण कही बलि देने के लिए तो नही किया था। क्योंकि चम्पा बाई का आचरण शुरु से ही संदिग्ध रहा है। इसे देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »