27 Apr 2024, 03:21:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

राजनांदगांव। आयुष विभाग जिला राजनांदगांव इकाई एवं पतंजलि योग समिति,भारत स्वाभिमान न्यास,महिला पतंजलि योग समिति,किसान पंचायत,युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में एक सप्ताह-भर(15 नवम्बर से 21 नवम्बर 2016 तक) योग प्रशिक्षण का शिविर सांसद आदर्श ग्राम व विधायक आदर्श ग्राम में निर्बाध गति से चल रहा है तथा प्रतिदिन प्रभात फेरी से प्रत्येक ग्राम में जागरण किया जा रहा है एवं योग गुरु बाबा रामदेव के जनवरी में तीन दिवसीय(10 से 12 जनवरी,2017)भिलाई आगमन को लेकर भी काफी उत्साह देखा जा रहा है,जिसमें 12 जनवरी को सूर्य नमस्कार का विश्व रिकार्ड लगभग एक लाख लोगों द्वारा किया जायेगा ेयह शिविर प्रात: 6.00 बजे से 8.00 बजे तकमुढ़ीपार(खैरागढ़) में योग शिक्षक मनोहर चन्देल तथा चिकित्सक डॉ.प्रशान्त झा ,झुरानदी(छुईखदान)में योग शिक्षक शत्रुघन वर्मा चिकित्सक डॉ.ए.के.टहनगुनिया,सीतागोटा(छुरिया)योग में शिक्षक उभयराम साहू तथा चिकित्सक डॉ.गौरीशंकर पटेल, भोलापुर (डोंगरगाँव) में योग शिक्षक पंचुराम तथा चिकित्सक डॉ.अनिरुद्ध पटेल,सुरगी(राजनांदगाँव)में योग शिक्षक दिनेश देवांगन / सुनील गौतम तथा चिकित्सक डॉ.एन.के.चन्द्राकर,आदि उपस्थित थे।

(मोहला)में योग शिक्षक श्री रन्जनसाहू व सुरेन्द्र/चुरेन्द्र तथा चिकित्सक डॉ.मोहम्मद इक्बाल हुसैन, हथरा(मानपुर)में योग शिक्षक श्री के.बी.साहू तथा चिकित्सक डॉ.तपेश्वर सिंह के द्वारा एवं जिला आयुष विभाग के जिला अधिकारी डॉ. पन्नालाल वासनिक,पतंजलि के दिलीप जैन,भारत स्वाभिमान के हेमन्त तिवारी,महिला पतंजलि से संध्या तिवारी,सुषमा गुप्ता आदि के द्वारा सम्पादित किया जा रहा है,सभी जगहों पर गाँव में बच्चों ,जवान ,महिला व बुजुर्गों में काफी अच्छा उत्साह देखा जा रहा है,अच्छी भीड़ उमड़ रही है तथा पतंजलि के योग प्रशिक्षक व कार्यकर्ता अपने पुरे जोश,उमंग,उत्साह के साथ आयुष विभाग के वैद्ध्य व स्टाफ के साथ कार्य अंजाम दे रहे हैं उक्त की जानकारी भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी हेमन्त तिवारी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »