26 Apr 2024, 20:00:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर आज कई कॉलेजों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (भाराछासं) के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। कुछ स्थानों पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस सूत्रों के अनुसार सेंट एलायसियस कॉलेज के समीप भाराछासं कार्यकर्ताओं ने अभाविप के कार्यकर्ता अनिकेत पटैल पर हमला कर दिया, जिसके कारण उसके सिर में चोट आई है। केंट थाना प्रभारी प्रतुल्य श्रीवास्तव ने बताया कि भाराछासं के सौरभ गौतम, शाशंक गौतम सहित अन्य 15 के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। 
 
इसी तरह सिविल लाइन थानान्तर्गत डिलाइट टॉकीज के पास भाराछासं के प्रदेश प्रतिनिधि रघु ठाकुर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। जिससे उसे सिर और कान में चोट आई है। उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं किये जाने नहीं किए जाने के खिलाफ भाराछासं के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।
 
कक्षा प्रतिनिधि के नामांकन दाखिल करने के दौरान छात्र गुटों में झड़प के बाद जीएस कॉलेज, होमसाइंस कॉलेज और महाकौशल कॉलेज में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। लाठीचार्ज के दौरान एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल समर्थकों के साथ महाकौशल कॉलेज पहुंच गये और बिना आईडी कार्ड के छात्रों को प्रवेश दिये जाने का विरोध किया। भाराछासं के जिला उपाध्यक्ष बादल पंजवानी ने आरोप लगाया कि छात्रसंघ चुनाव से अभाविप नदारद है और भाजपा एवं भाजयुमो चुनाव लड़ रही हैं। प्रशासन भी उन्हें भरपूर सहयोग कर रहा है और भाराछासं के कार्यकर्ताओं पर बल प्रयोग किया जा रहा है। चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने कल रात साढ़े 10 बजे रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय के देवेन्द्र छात्रावास में दबिश दी। छात्रावास की चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को लगभग पांच बोरी पत्थर तथा तीन दर्जन से अधिक लट्ठ मिले हैं।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »