28 Apr 2024, 22:29:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

जबलपुर में नकबजनी के तीन आरोपी गिरफ्तार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 17 2022 5:40PM | Updated Date: Feb 17 2022 5:40PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जबलपुर । मध्यप्रदेश के जबलपुर की गढ़ा पुलिस ने नकबजनी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने-चॉदी के अभूषण सहित नकबजनी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जब्त कर लिए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार गढ़ थाना क्षेत्र के बड्डा दादा ग्राउण्ड के समीप कल दो व्यक्ति के काले रंग की मोटर साइकिल में और दोनों के पास में फायर आर्म्स पिस्टल लिए होने की सूचना पर पुलिस बताये स्थान पर पहुंची और दो व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ पर उन्‍होंने अपना नाम भागवत चौधरी निवासी शारदा विहार कालोनी कटंगी रोड करमेता माढ़ोताल तथा यासीन निवासी आजाद नगर सूपाताल थाना गढ़ा का होना बताया।
 
तलाशी लेने पर भागवत के कब्‍जे से एक देशी कट्टा, जिसके बेरल में एक कारतूस एवं आसीन के पास से एक देशी पिस्टल जिसकी मेगजीन में एक कारतूस मिला। पुलिस ने हथियार सहित मोटर साइकिल को जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुये सघन पूछताछ की, तो दोनों ने अपने साथी हनुमत दाहिया के साथ मिलकर थाना गढा, संजीवनी नगर, तिलवारा, भेडाघाट में कुल 14 नकबजनी करना स्वीकार किया।
 
आरोपी हनुमत दाहिया निवासी अम्बेडकर चौक परसवाडा थाना संजीवनी नगर को अभिरक्षा में लेते हुये, तीनों आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये सोने के 165 ग्राम एवं चांदी के 5 किलो 130 ग्राम जेवर कीमत लगभग 13 लाख रूपये के तथा नकबजनी मे प्रयुक्त औजार लोहे की रॉड, पिंचिस, कटर जब्त कर लिया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »