02 May 2024, 02:54:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

भिलाई। शहर को जीरो वेस्ट करने आयुक्त ने ली फल व्यवसायियों की बैठक दुर्ग। नगर निगम द्वारा शहर के सभी फल व्यवसायियों का कचरा दिन में दो बार लेगा। निगम के स्वच्छता मित्र प्रतिदिन फल व्यवसायियों के पास जाकर कचरा एकत्र करेंगे। इस संबंध में बुधवार को निगम के डाटा सेंटर में निगम आयुक्त ने फल व्यवसायियों की बैठक लेकर निर्देश दिए। 

शहर को जीरो वेस्ट करने आयुक्त एसके सुंदरानी की अध्यक्षता में फल व्यवसायियों की बैठक हुई। इस मौके पर इदिरा मार्केट, नया बस स्टैण्ड, सिकालो भाठा सब्जी बाजार, शीतला बाजार, पंचशील नगर आदि जगहों में ठेला आदि लगाकर पर फल व्यवसायी शामिल हुए। बैठक में महापौर चंद्रिका चंद्राकर, स्वास्थ्य अधिकारी, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुपाल, मेनसिंग मंडावी, आरपी तिवारी, राजेन्द्र सराटे सहित निगम क्षेत्र के विभिन्न बाजारों के फल व्यापारी व निगम के अधिकारी उपस्थित थे। 
 
प्रोजेक्टर से समझाई प्रक्रिया
बैठक में आयुक्त सुंदरानी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से कचरा प्रबंधन की प्रक्रिया और जीरो वेस्ट करने की विधि समझाई। उन्होंने कहा शहर को कचरा मुक्त बनाने की दिशा में सभी की सहभागिता आवश्यक हैं। उन्होंने कहा किसी भी प्रकार के फल से निकलने वाला छिलका आदि दोबारा उपयोग होता है। उसका खाद बनाया जा सकता है आप लोग उसे चौक चैराहों या सड़क किनारे फेंक देते हैं दूसरे लोग उस पर और गंदगी डाल कर क्षेत्र को गंदा करते हैं। इस व्यवस्था को हम बदलने जा रहे हैं आप लोगों को बस इतना करना है कि आपके दुकान से फलों से सबंधित जो भी कचरा निकलने उसे एक डस्टबीन में एकत्र कर रखना है नगर निगम दुर्ग की मोबाईल वेन दिन में दो बार सुबह व दोपहर को आएगी और कचरा लेकर जाएगी। बैठक में नगर निगम क्षेत्र के 50 से अधिक फल व्यवसायी शामिल हुए। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »