26 Apr 2024, 09:19:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में ई-मेल से नोटिस जारी करने की व्यवस्था लागू कर दी गई है। अधिवक्ता 10 रुपए कोर्ट फीस जमा कर ई-मेल से भी पक्षकार को नोटिस जारी कर सकते हैं। कई बार पक्षकारों को समय पर नोटिस नहीं मिलने की शिकायत रहती है। मौजूदा समय में कम्प्यूटर व ई-मेल के चलन को देखते हुए अन्य हाईकोर्ट की तरह यहां भी इसे अपनाया गया है। संबंधित अधिवक्ता के प्रक्रिया पूरी करने पर डिप्टी रजिस्ट्रार डिजिटल हस्ताक्षर कर ई-मेल से नोटिस जारी करेंगे। अब तक पक्षकारों को डाक व कुरियर से नोटिस जारी किया जा रहा था, जिसमें समय ज्यादा लग रहा था और खर्च भी। यह व्यवस्था इलाहाबाद, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में पहले से लागू है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »