28 Apr 2024, 18:42:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
T20 World Cup 2016

ब्रैथवेट के चार छक्कों से वेस्टइंडीज दूसरी बार बना T-20 वर्ल्‍ड कप का चैंपियन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 3 2016 6:48PM | Updated Date: Apr 4 2016 3:31AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलकाता। मार्लोन सैमुअल्स की नाबाद 85 रन की बहुमूल्य पारी और कार्लोस ब्रैथवेट (नाबाद 34) के आखिरी ओवर में लगातार चार गगनचुंबी छक्कों की बदौलत वेस्टइंडीज ने करिश्मा करते हुए इंग्लैंड को रविवार को ईडन गार्डन मैदान पर सांसों को रोक देने वाले बेहद रोमांचक मुकाबले में रविवार को चार विकेट से हराकर दूसरी बार आईसीसी ट्वंटी-20 विश्व कप का चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया।

वेस्टइंडीज की महिला टीम ने दिन में पहली बार विश्व कप खिताब अपने नाम किया था और रात को वेस्टइंडीज की पुरूष टीम ने दूसरी बार विश्व खिताब जीत लिया। इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 155 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि वेस्टइंडीज ने 19.4 ओवर में छह विकेट पर 161 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया।

वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी छह गेंदों पर 19 रन की जरूरत थी और यह काम मुश्किल दिखाई दे रहा था लेकिन ब्रैथवेट ने आखिरी ओवर में जो करिश्मा किया, वह क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक याद किया जाएगा। गेंद मध्यम तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स के हाथ में थी और उनके सामने थे ब्रैथवेट, जिन्होंने उस समय तक छह गेंदों में दस रन बनाए थे।       

स्टोक्स की पहली गेंद पर ब्रैथवेट ने डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के ऊपर छक्का जड़ दिया। अब आंकड़ा 13 रन आ चुका था। अगली गेंद पर ब्रैथवेट ने लांग ऑन के ऊपर छक्का मार दिया। अब आंकड़ा सात रन आ गया। इंग्लैंड की टीम और उनके समर्थक हतप्रभ थे कि अचानक यह क्या हो गया। दो छक्के पड़ने पर स्टोक्स के चेहरे से जैसे हवाइयां उड़ने लगीं।         

तीसरी गेंद पर ब्रैथवेट का शॉट लांग ऑफ सीमा रेखा के ऊपर से निकल गया। स्कोर अब बराबर हो चुका था और टीम को जीत के लिए एक रन चाहिए था। वेस्टइंडीज की पूरी टीम सीमा रेखा पर खड़ी हो गई थी। चौथी गेंद पर एक और जबर्दस्त छक्का पड़ा और विश्व खिताब वेस्टइंडीज की झोली में आ गया। वेस्टइंडीज के सारे खिलाड़ी मैदान में दौड़ पड़े और उन्होंने सैमुअल्स और ब्रैथवेट को गले लगा लिया।        

वेस्टइंडीज की महिला टीम की खिलाड़ी भी इस जश्न में शामिल हो गई। कैरेबियाई क्रिकेट के लिए तीन अप्रैल 2016 का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया। उसने एक ही दिन में दो विश्व खिताब अपने नाम कर लिए। वेस्टइंडीज की इस जीत के सूत्रधार रहे मार्लोन सैमुअल्स, जिन्होंने 66 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 85 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ और विश्व कप फाइनल की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। 

दूसरी तरफ ब्रैथवेट ने दस गेंदों पर नाबाद 34 रन में एक चौका और चार छक्के उड़ाए। ब्रैथवेट का भी यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। दोनों ने 4.1 ओवर में सातवें विकेट के लिए 54 रन की खिताब जिताने वाली अविजित साझेदारी की।

मैच के बाद ब्रैथवेट ने अपनी सांसों को काबू करते हुए कहा, 'मैं ईश्वर को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मार्लोन ने अद्भुत पारी खेली और जिम्मेदारी के साथ एक छोर संभाले रखा। मेरे पास इस पारी को बयां करने के लिए शब्द नहीं है। हमारी अंडर-19 टीम ने विश्व कप जीता, लड़कियों ने विश्व कप जीता और अब हमने विश्व कप जीत लिया है।'    

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत रही और उसने 11 रन तक तीन विकेट गंवा दिए। जॉनसन चार्ल्स (1) और क्रिस गेल (4) जो रूट के पारी के दूसरे ओवर में आउट हुए। लेंडल सिमंस खाता खोले बिना डेविड विली का शिकार बने लेकिन इसके बाद सैमुअल्स ने एक छोर संभालकर खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया।       

दूसरे छोर पर ड्वेन ब्रावो 25, आंद्रे रसेल एक और कप्तान डैरेन सैमी दो रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज के छह विकेट 107 रन पर गिर चुके थे लेकिन सैमुअल्स और ब्रैथवेट ने टीम को असंभव लग रही जीत दिला दी। हैरत की बात रही कि रूट को एक ही ओवर मिला। विली ने 20 रन पर तीन विकेट और आदिल राशिद ने 23 रन पर एक विकेट लिया। बेन स्टोक्स ने 2.4 ओवर में 41 रन लुटा दिए। 

इससे पहले जो रूट (54) और जोस बटलर (36) की उपयोगी बल्लेबाजी से इंग्लैंड ने नौ विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। टीम की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रुट ने 37 गेंदों में सात चौकों की मदद से शानदार 54 रन बनाए।  

रूट के अलावा बटलर ने 22 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 36 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा निचले क्रम में डेविड विली ने मात्र 14 गेंदों में दो छक्कों और एक चौके की मदद से 21 रन बनाए। रूट और बटलर ने चौथे विकेट के लिए 6.4 ओवर में 61 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।   

इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसने पांचवें ओवर तक 23 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। सेमीफाइनल में विस्फोटक अर्धशतक बनाने वाले जैसन रॉय खाता खोले बिना दूसरी ही गेंद पर बोल्ड हो गए। लेग स्पिनर सैमुअल बद्री ने रॉय को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। एलेक्स हेल्स मात्र एक रन बनाकर दूसरे ओवर में निपट गए। हेल्स को आंद्रे रसेल ने ब्रदी के हाथों कैच कराया। बद्री ने पांचवें ओवर में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (5) को भी चलता कर दिया।      

इंग्लैंड के तीन विकेट 23 रन पर गिर गए। लेकिन रूट और बटलर ने चौथे विकेट लिए 61 रन जोड़कर टीम को कुछ हद तक संभाल लिया। यह जोड़ी खतरनाक साबित होती कि मध्यम तेज गेंदबाज कार्लोस ब्रैथवेट ने बटलर को 12वें ओवर में आउट कर दिया। इंग्लैंड का चौथा विकेट 84 के स्कोर पर गिरा।     

बेन स्टोक्स 13 रन बनाकर 110 के स्कोर पर आउट हुए जबकि मोईन अली खाता खोले बिना इसी ओवर में निपट गए। ड्वेन ब्रावो ने 14वें ओवर में ए दोनों विकेट झटके। अर्धशतक बना चुके रूट का विकेट 15 ओवर की पहली गेंद पर गिर गया। ब्रैथवेट ने रूट को आउट किया। विली ने कुछ जोरदार शॉट खेलते हुए 21 और क्रिस जॉर्डन ने नाबाद 12 रन बनाकर अपनी टीम को 155 के लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया।       

ब्रैथवेट ने चार ओवर में मात्र 23 रन देकर तीन विकेट और ड्वेन ब्रावो ने चार ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट झटके। इसके अलावा सैमुअल बद्री ने चार ओवर में एक मैडन रखते हुए 16 रन देकर दो विकेट लिए जबकि आंद्रे रसेल ने चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »