28 Apr 2024, 07:56:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
T20 World Cup 2016

उम्मीद न छोड़ें, जिंदगी कभी खत्म नहीं होती : कोहली

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 2 2016 11:38AM | Updated Date: Apr 2 2016 11:38AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली/मुंबई। सेमीफाइनल में वेस्ट इंडीज के हाथों मिली हार के साथ ही टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अभियान पर विराम लग गया है। क्रिकेट प्रशंसकों के साथ धोनी ब्रिगेड के सदस्यों के लिए भी यह अप्रत्याशित हार किसी बड़े झटके से कम नहीं है। इसके बावजूद, वे इस हार को 'एक बुरा दिन' मानते हुए आगे की ओर देख रहे हैं।

मुंबई में हुए दूसरे सेमीफाइनल में मिली 7 विकेट की हार के बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने ट्वीट कर जिंदगी के प्रति उम्मीद नहीं छोड़ने का संदेश प्रशंसकों को दिया। ट्वीट में उन्होंने लिखा, कभी भी उम्मीद न छोड़ें, जिंदगी कभी खत्म नहीं होती। ये केवल एक शुरूआत है। इसके साथ ही ट्विटर पर उन्होंने पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन का वीडियो शेयर किया है। जम्मू-कश्मीर के आमिर हाथ नहीं होने के बावजूद क्रिकेट खेलते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में विराट ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए पांच मैचों में 273 रन (औसत 136.50) बनाए। सेमीफाइनल में इंडीज के खिलाफ 89* उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। हालांकि इस मैच में मिली हार के साथ टीम इंडिया का अभियान थम गया, लेकिन इसके बावजूद विराट कोहली को प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट खिताब का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

हार के बावजूद भारतीय टीम को मिली प्रशंसा 

भारत भले ही सेमीफाइनल में वेस्ट इंडीज से हारकर विश्व टी-20 से बाहर हो गया लेकिन सचिन तेंडुलकर सहित क्रिकेट समुदाय ने मेजबान टीम के प्रभावशाली प्रदर्शन की तारीफ की और खिलाड़ियों से निराश नहीं होने की अपील की।

भाग्य ने साथ नहीं दिया साथियो। यह अच्छा मैच था और अच्छी तरह से मुकाबला किया। वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड को फाइनल के लिए शुभकामनाएं।
- सचिन तेंडुलकर

भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है, यह मायने नहीं रखता कि क्या हुआ। बहुत अच्छा खेले। आपने शुरू से ही बहुत अच्छा प्रयास किया।
- प्रज्ञान ओझा

वानखेड़े में भारत बनाम वेस्ट इंडीज जैसा मैच मैंने कभी नहीं देखा। वेस्ट इंडीज को जश्न से उबरने के लिए अगले दो दिन मिलेंगे।
- ग्लेन मैक्ग्रा

परिणाम को भूल जाओ। दोनों टीमों के बीच यह क्रिकेट का बेहतरीन मैच था। दो शानदार टीमें, शानदार पिच, बेजोड़ दर्शक। सब कुछ था जोरदार मैच में।
- माइकल वॉन

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »