27 Apr 2024, 04:18:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

ग्वालियर। सिटीसेंटर के महलगांव में 4 हथियारबन्द बदमाशों ने पिता व भाई को पिस्टल की नोंक पर लेकर पहले लूटपाथ की और इसके बाद 15 वर्षीय बच्ची से बदमाशों ने खाना बनवा कर खाया और जाते जाते गैंगरेप कर फरार हो गये। वारदात से इलाके में दहशत छा गयी और सूचना मिलते ही डीआईजी, एसपी और एएसपी सहित पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

शहर की महलगांव कॉलोनी में अगस्त को ही किराए के मकान में रहने आए परिवार के मुखिया ने बताया कि बदमाशों ने पहले दरवाजा ठोका और कहा कि उन्हें खाना खिला दो। दहशत में आए परिवार ने खिडकी से देखा तो बाहर 4 बदमाश थे, जिनके मुंह कपड़े से बंधे थे, उनमें से दो के पास कट्टे थे।  दरवाजा नहीं खोला तो बदमाशों ने लात मार कर दरवाजा तोड़ा, और पिता व 9-10 साल के बेटे को कट्टे की नोक पर ले लिया। बदमाशों ने पहले घर में मिले जेवर व 2-5 हजार की नगदी लूटी, इसके बाद 15 साल की बेटी से कहा कि वह खाना बनाए। खाना खाने के बाद बदमाशों ने उसके साथ गैंगरेप किया और फरार हो गए। घर में घुस कर लूट और गैंगरेप की वारदात की जानकारी मिलते ही इलाके में दहशत फैल गई। बदमाशों के जाने के बाद परिवार दहशत में घर से बाहर ही नहीं निकल सका। आखिरकार हिम्मत जुटा कर परिवार के मुखिया ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डीआईजी, एसपी व एएसपी खुद छानबीन के लिए मौके पर पहुंचे।

अलमारी पर मिले ऊंगलियों के निशान 

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट जीएस तिवारी को सूचना दी उन्होंने अपनी टीम भेजी और टीम को अलमारी पर कुछ फिंगर प्रिंट मिले हैं। पुलिस अब यह चेक करेगी कि यह फिंगर प्रिंट किसके हैं।

३ अगस्त को शिफ्ट हुए थे

फरियादी ने बताया कि उनका परिवार को 3 अगस्त महलगांव में किराये के मकान में शिफ्ट हुए थे इससे पहले वह किलागेट पर ही रह रहे थे हाल ही में आये परिवार को बदमाशों ने टारगेट भी कर लिया, जबकि परिवार हाई प्रोफाइल भी नहीं है।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »