27 Apr 2024, 05:46:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Gagar Men Sagar

पीएम की डिग्री: बेजा हंगामा क्यों बरपा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 12 2016 10:00AM | Updated Date: May 12 2016 10:00AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

-पीयूष द्विवेदी
समसामयिक विषयों पर लिखते हैं।


खुद को आम आदमी और अपनी सरकार को आम आदमी की सरकार  बताने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों आम आदमी के मुख्यमंत्री कम विवादों के नेता अधिक लग रहे हैं।  ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने विवादों में रहकर सस्ती  लोकप्रियता हासिल करने को अपनी राजनीतिक रणनीति ही बना लिया है।   कभी राज्यपाल नजीब जंग सेए कभी न्यायालय से कभी केंद्र सरकार के मंत्रियों से तो कभी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिना बात उलझ  जा रहे हैं। हालिया मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक डिग्रियों के संबंध में है।  दरअसल मामला कुछ यूं है कि विगत दिनों अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की शैक्षणिक योग्यताओं पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए केंद्रीय सूचना आयुक्त को एक पत्र लिखकर प्रधानमंत्री की डिग्रियों को सार्वजनिक करने की मांग की थी। 

इसके बाद केंद्रीय सूचना आयोग के निर्देश पर गुजरात विश्वविद्यालय ने प्रधानमंत्री की परास्नातक की डिग्री को सार्वजनिक कर दिया लेकिन इसके बाद आम आदमी पार्टी उस परास्नातक की डिग्री पर सवाल उठाते हुए उनके स्नातक की डिग्री की मांग करने लगी।  दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक की डिग्री भी सार्वजनिक कर दी लेकिन आम आदमी पार्टी तो जैसे ये कसम खाकर बैठी थी कि प्रधानमंत्री की डिग्री को हर हाल में फर्जी ही बताना हैं। अपनी इस बात को सही सिद्ध करने के लिए आप के बेचैनी का आलम यह रहा कि उसने पहले जन्म की तारीखों के जरिए भ्रम फैलाया और उसके बाद नया शिगूफा यह छेड़ा कि डीयू द्वारा जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्नातक की डिग्री उनकी नहीं किसी और मोदी की है।  हालांकि अपने इन सभी आरोपों के पक्ष में सिवाय चंद कुर्तकों के आप कोई पुख्ता सबूत नहीं पेश कर सकी लेकिन फिर भी आप के इन खोखले से दिख रहे आरोपों में कांग्रेस आदि अन्य विपक्षी दलों ने भी स्वाभाविक रूप से अपना सुर मिलाया। वैसे अरविंद केजरीवाल का तो यह दस्तूर बनता जा रहा है कि बिना किसी सबूत या तथ्य के किसीके भी खिलाफ कुछ भी कहकर चर्चा बटोर लो और अगर वो कोई मुकदमा वगैरह करता है तो फिर चोरी-छिपे उससे माफी मांगकर जान छुड़ा लो।  उदाहरण के तौर पर गौर करें तो केंद्रीय सड़क परिवहन और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी पर भी केजरीवाल ने गत वर्ष कुछ हवा-हवाई आरोप लगाए थे और जब गडकरी ने मानहानि का मुकदमा किया तो चुप-चाप उनसे माफी मांगकर मामले को सलटा लिए।

अरुण जेटली मामले में भी कुछ-कुछ यही हुआण् दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल साहब दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर तमाम तरह के आरोप लगाते फिरते थे और उनके खिलाफ कई सौ पन्नों के सबूत होने का दावा भी करते थे लेकिन जबसे वे सरकार में आए हैं तबसे वह आरोप और सैकड़ों पन्नों के सबूत जाने कहां खो गए हैं कि अब उनका जिक्र ही नहीं आता यहां भी केजरीवाल बुरी तरह से अपनी भद्द पिटवा चुके हैं। अपनी इन फजीहतों से शायद उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा या यूं कहें कि शायद अभी भी वे अपने पुराने सामजिक कार्यकर्ता वाले मोड से बाहर ही नहीं आ पाए हैं। 

उन्हें शायद अब भी यही लग रहा है कि वे विपक्ष में हैं और सिर्फ आरोप लगाना उनका काम है पर उनकी इन विचित्र गतिविधियों से  यही संदेश जाता दिख रहा है कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए वे किसी भी स्तर तक जा सकते हैं। बहरहाल मौजूदा डिग्री विवाद में भी अब धीरे-धीरे उनकी फजीहत की गुंजाइश ही पैदा होती दिख रही है क्योंकि बीते सोमवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और भाजपा नेता तथा केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री  की स्नातक और परास्नातक दोनों ही शैक्षणिक डिग्रियों को सार्वजनिक करते हुए कहा है कि केजरीवाल ने बिना किसी सबूत के इतना बड़ा हंगामा कैसे खड़ा कर दिया? यदि इस संबंध में उनके पास सबूत हैं तो देश के सामने रखें अथवा माफी मांगें।  अब इस मामले में भी केजरीवाल ने अभी तक कोई पुख्ता सबूत तो पेश किया नहीं है बस जुबानी तीर ही चलाए हैं।  ऐसे में प्रधानमंत्री की इन आधिकारिक और विश्वविद्यालय द्वारा सत्यापित डिग्रियों को फर्जी कहने के पक्ष में वे सबूत दे पाएंगे ये तो मुश्किल ही है, परिणाम वही होगा कि वे अपने चिरपरिचित पलटी मारने वाले अंदाज के साथ इस मामले से भी धीरे से पीछे हट जाएंगे।प्रधानमंत्री के पद की अपनी एक गरिमा और प्रतिष्ठा होती है जिसका सम्मान करना देश के प्रत्येक व्यक्ति का संवैधानिक कर्तव्य है। तिसपर अरविंद केजरीवाल का तो यह दायित्व और अधिक है क्योंकि वे एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं।  अरविंद केजरीवाल ने तो प्रधानमंत्री को मानसिक रोगी कहने से लेकर अब फर्जी डिग्री वाला बताने तक केवल प्रधानमंत्री पद की गरिमा पर कुठाराघात करने का ही काम किया हैण् अगर उन्हें प्रधानमंत्री की डिग्री पर संदेह था तो वे पहले इस संबंध में जानकारी जुटाते उसकी प्रमाणिकता की जांच करते और ठोस सबूतों के साथ देश के सामने अपना पक्ष रखते तो न केवल प्रधानमंत्री पद की गरिमा सुरक्षित रहती बल्कि उनकी बात को गंभीरता से भी लिया जाता।  लेकिन उनकी तो सियासत का मूल मंत्र बन चुका है कि जिसके बारे में जो दिमाग में आए बिना आगे-पीछे विचार किए बोल दो और जब खुद पर पड़े तो चुपके से माफी मांग लो। उनकी खुद की हालत तो ये है कि दिल्ली जैसा छोटा सा अपूर्ण राज्य जहां उन पर जिम्मेदारियों का भार अपेक्षाकृत  कम ही है उनसे संभल नहीं रहा। दिल्ली के लोग बिजली, पानी जैसी समस्याओं से त्रस्त हैं और उनके मुख्यमंत्री महोदय  दूसरों पर तरह-तरह के आरोप लगाने में मशगूल हैं। हालांकि यह भी एक तथ्य है कि प्रधानमंत्री की शैक्षणिक डिग्रियों के संबंध में जन्म की तारीख नाम तथा खुद प्रधानमंत्री के पूर्व वक्तव्य आदि के कारण  कुछ भ्रमयुक्त स्थिति जरूर पैदा हुई है जिन पर स्थिति स्पष्ट की जानी चाहिए।
 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »