26 Apr 2024, 12:06:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

ओला बाइक टैक्सी युवाओं की कमाई का बनी अच्छा जरिया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 12 2019 7:58PM | Updated Date: Sep 12 2019 7:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गौतमबुद्धनगर। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा में ओला बाइक टैक्सी युवाओं के लिए रोजगार का एक नया और आकर्षक जरिया साबित हो रही है। ओला बाइक टैक्सी का चलन बढ़ने से परिवहन संबंधी दिक्कतों से जहां लोगों को निजात मिल रही है वहीं अपनी सहूलियत के हिसाब से काम करने वाले युवाओं को काफी कम राशि खर्च करके भी अच्छी आय हो रही है। बाइक टैक्सियां यहां के आवागमन के लिए लोगों के बीच काफी तेजी से लोकप्रिय हुई हैं। बाइक टैक्सियां न केवल सस्ती हैं बल्कि भारी यातायात वाली सड़कों से गुजरने में भी सहायक होती हैं। लोगों के लिए ये सुविधाजनक हैं और उनके गंतव्य तक यातायात की सुविधा प्रदान करती हैं।
 
इसके चालक अपनी सुविधा अनुसार फुलटाइम या पार्ट टाइम काम करके अपनी आजीविका कमा सकते हैं। ओला बाइक टैक्सी के फुल टाइम चालक रोहित यादव ने बताया कि उन्हें ओला प्लेटफार्म से जुड़े हुए लगभग एक साल से भी ज्यादा समय हो गया है। इसके जरिए वह प्रति माह 18 से 20 हजार रुपये आसानी से कमा लेते हैं जबकि पहले वह अपनी पान की दुकान से 10 से 12 घंटे काम करके लगभग 10 हजार रुपये कमा पाते थे। ओला बाइक से वह सप्ताह में छह दिन ही काम करते हैं।
 
उनके पास अब आय का एक स्थायी साधन है। पार्ट टाइम ओला बाइक टैक्सी चलाने वाले मंगलेश वर्मा ने बताया कि वह सुबह-शाम लगभग पांच घंटे काम करके 16 से 20 रुपये महीने कमा लेते हैं। बाइक टैक्सी ड्राइवर और डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के रूप में काम करके उन्हें अपनी कमाई बढ़ाने में सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि उनके कई दोस्त ओला प्लेटफार्म से जुड़ गये हैं और वे अपनी सुविधा वाले समय में काम करके अच्छी कमाई कर रहे हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »