01 May 2024, 02:37:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

ग्वालियर में चार दिन की दुधमुंही पोती को दादी ने दी दर्दनाक मौत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 18 2024 2:55PM | Updated Date: Apr 18 2024 2:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ग्वालियर। ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इसमें चार दिन की दुधमुंही पोती को उसकी दादी ने ही गला घोंटकर मार डाला। इतनी बेरहमी से पोती की हत्या करने की वजह सुनकर आपकी आंख से आंसू आ जाएंगे। मासूम बच्ची दिव्यांग पैदा हुई थी। दादी को बेटे की चाह थी, एक तो बेटी पैदा हुई, फिर वह दिव्यांग थी तो पहले ही दिन से सास बार-बार कह रही थी, इससे अच्छा तो बेटा बे-औलाद होता। फिर उसने बेटी की हत्या करने का ही षड़यंत्र रच डाला। चार दिन की मासूम नातिन को अस्पताल में साथ लेकर सोई और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। सुबह मृत मिली तो इसे सामान्य मौत बताकर अपने गुनाह पर पर्दा डालने की भी कोशिश की। लेकिन यह पाप छिपा नहीं, पुलिस ने जब पोस्टमार्टम करवाया तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या का राज खुल गया। पुलिस ने पोती की हत्या करने वाली दादी को हिरासत में ले लिया है। इसमें हत्या की एफआइआर दर्ज की जा रही है।

ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में रहने वाली गर्भवती महिला 23 मार्च को कमलाराजा अस्पताल में भर्ती हुई थी। उसने बेटी को जन्म दिया। बेटी जन्म से ही दिव्यांग निकली। महिला की सास को दिव्यांग बेटी होना खटक गया। 27 मार्च की रात सास नातिन को साथ लेकर सोई थी, सुबह दुधमुंही बच्ची मृत मिली। इसके बाद महिला ने अपने मायके वालों को बुला लिया। बेटी की मौत को सास सामान्य बता रही थी, लेकिन महिला शुरू से ही बोल रही थी, उसकी बेटी की हत्या की गई है। महिला के मायके वालों ने सास की मारपीट भी उसी दिन कर दी थी। सीएसपी अशोक सिंह जादौन, कंपू थाना प्रभारी अमित शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। पहले तो ससुराल वाले पोस्टमार्टम नहीं कराने दे रहे थे, जब महिला अड़ गई तो पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया और मर्ग कायम कर लिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई। जिसमें मासूम बच्ची की हत्या का राज खुल गया।

कलियुगी पिता भी बेटी की मौत से नहीं बिलखा, मां नहीं करवाती पोस्टमार्टम तो दफन हो जाता मासूम की हत्या का राज मासूम बच्ची का पिता भी अपनी मां के पाप को छिपाने के लिए साथ देने लगा। वह मासूम बेटी की मौत से बिलख नहीं रहा था, बल्कि मां को बचाने के लिए पोस्टमार्टम न करवाने का दबाव पुलिस पर डाल रहा था। मां अड़ गई और पोस्टमार्टम करवाया। अगर बच्ची की मां पोस्टमार्टम नहीं करवाती तो मासूम की हत्या का राज उसकी लाश के साथ ही दफन हो जाता। मासूम बच्ची की मौत सामान्य नहीं थी, बल्कि गला दबाकर उसकी दादी ने ही हत्या की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इस मामले में हत्या की एफआइआर कंपू थाने में दर्ज की जा रही है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »