26 Apr 2024, 19:55:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
IPL 2018

IPL-10: मुंबई ने कोलकता को 6 विकेट से हराया, पुणे से होगा फाइनल मुकाबला

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 19 2017 9:50PM | Updated Date: May 19 2017 11:43PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बेंगलूरू। कर्ण शर्मा और जसप्रीत बुमरा की उम्दा गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को यहां IPL-10 के दूसरे क्वालीफायर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स से होगा। 

इससे पहले मुंबई ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए केकेआर को 18 . 5 ओवर में सिर्फ 107 रन पर समेट दिया। जवाब में मुंबई ने 14 . 3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। उसके लिए कृणाल पांड्या ने 30 गेंद में 45 रन बनाए जिसमें 8 चौके लगाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 26 रन का योगदान दिया। 

पहला विकेट क्रिस लिन का गिरा। लिन 4 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की बॉल पर पोलार्ड को कैच दे बैठा। सुनील नरेन 10 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले रॉबिन उथप्पा एक रन बनाकर बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। छठे विकेट के लिए इशांक जग्गी और सूर्य कुमार के बीच 56 रन की साझेदारी हुई। वहीं मुंबई के कर्ण शर्मा ने तोड़ा जिसने चार ओवर में 16 रन देकर चार विकेट लिये। 

 
ये मुकाबला बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। सूर्य कुमार यादव और इशांक जग्गी की जोड़ी क्रीज पर है। इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, जहां उसका मुकाबला 21 मई रविवार को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स से होगा।
 
टीम में बदलाव
मुंबई ने पिछले मैच के मुकाबले इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। चोटिल मिशेल मैक्लिंघन की जगह पर मिशेल जॉनसन को शामिल किया गया है। वहीं कोलकाता की टीम में दो बदलाव हुए हैं। यूसुफ पठान की जगह पर अंकित राजपूत और ट्रेंट बोल्ट की जगह कोलिन डीग्रैंडहोम को शामिल किया गया है।
 
टीमें-
कोलकाता- सुनील नरेन, क्रिस लिन, गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, इशांक जग्गी, कोलिन डी ग्रैंडहोम, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, नाथन कोल्टर नाइल, उमेश यादव और अंकित राजपूत।
 
मुंबई- पार्थिव पटेल, लेंडल सिमन्स, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, कर्ण शर्मा, मिशेल जॉनसन, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »