26 Apr 2024, 15:35:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
IPL 2018

टाय के सामने बेंगलुरु टांय-टांय फिस्स, विराट, गेल और एबी फिर फेल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 28 2017 9:55AM | Updated Date: Apr 28 2017 9:55AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बेंगलुरु। एंड्रयू टाय (3 विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद आरोन फिंच (72) की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के सहारे गुजरात लॉयंस ने आईपीएल-10 के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 37 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से हराया। यह दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण मुकाबला था, लेकिन बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम के टूर्नामेंट के प्ले आॅफ में पहुंचने की संभावनाएं क्षीण हो गई है।
 
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 134 रनों का छोटा स्कोर बनाया। यह पहली बार है, जब बेंगलुरु की टीम लगातार दूसरे मैच में आॅलआउट हुई है। 
 
जवाब में गुजरात लॉयंस ने 13.5 ओवर में 3 विकेट पर 135 रन बनाते हुए मैच अपने नाम किया। गुजरात की यह 8 मैचों में तीसरी जीत है, जबकि बेंगलुरु की यह 9 मैचों में छठी हार है। गुजरात की टीम अंक तालिका में 6 अंक के साथ छठे और बेंगलुरु 5 अंक के साथ 7वें स्थान पर पहुंच गई है। एंड्रयू टाय प्लेयर आॅफ द मैच रहे। 
 
12 रन देकर 3 विकेट
टूर्नामेंट में हैट्रिक हासिल कर चुके एंड्रयू टाय ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने गेल, ट्रेविस हेड (0) और मनदीप सिंह (8) के विकेट झटके। टाई ने पांचवें ओवर की पहली दो गेंदों पर गेल और हेड को पवेलियन भेजा। लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने डीविलयर्स को सीधे थ्रो से रन आउट करने के अलावा 28 रन देकर जाधव और सैमुअल बद्री (3) के विकेट लिए। तेज गेंदबाज बासिल थम्पी ने विराट का कीमती विकेट झटका। अंकित सोनी ने पवन नेगी और जेम्स फॉकनर ने श्रीनाथ अरविंद को आउट किया। 
धमाकेदार पारी
 
छोटे स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात लॉयंस की शुरुआत खराब रही, लेकिन आरोन फिंच ने धमाकेदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। फिंच ने 211.76 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 72 रनों की पारी खेली। यह उनका इस आईपीएल में दूसरा अर्धशतक है। फिंच ने अनिकेत चौधरी को 2 चौके, 1 छक्का और यजुवेंद्र चहल को एक छक्का व एक चौका जमाया। उन्होंने बद्री और पवन नेगी को दो-दो छक्के जमाए। कप्तान सुरेश रैना ने 30 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्का लगाते हुए नाबाद 34 रनों की पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। 
 
60 रन पर गंवाए 5 विकेट
बेंगलुरु ने एक समय 5 विकेट 60 रन पर गंवा दिए थे। हालांकि केदार जाधव (31), पवन नेगी (32) और 10वें नंबर के बल्लेबाज अनिकेत चौधरी (15*) ने टीम का सम्मान बचाया। कप्तान विराट कोहली 13 गेंदों में 1 छक्के के सहारे 10 रन, क्रिस गेल 11 गेंदों में 1 चौके की मदद से 8 रन और एबी डीविलयर्स 11 गेंदों में मात्र 5 रन ही बना सके। दुनिया के तीन सबसे विस्फोटक बल्लेबाज कुल 35 गेंदों में मात्र 23 रन ही बना सके। केदार जाधव ने 18 गेंदों पर 31 रन में 4 चौके और 1 छक्का लगाया, जबकि आॅलराउंडर पवन नेगी ने 19 गेंदों पर 32 रन में 3 चौके और 2 छक्के मारे।
 
अनिकेत चौधरी ने 12 गेंदों पर नाबाद 15 रन में एक चौका लगाया। जाधव और नेगी ने छठे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की। बेंगलुरु ने अच्छी शुरुआत करते हुए 3.5 ओवर में 22 रन जोड़े, लेकिन फिर इसी स्कोर पर उसने विराट, गेल और हैड के विकेट गंवा दिए। बेंगलुरु का एक झटके में स्कोर 3 विकेट पर 22 रन हो गया, जिसके बाद टीम वापसी नहीं कर पाई।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »