08 May 2024, 18:11:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
IPL 2018

बेकार गई मैक्सवेल की आतिशी पारी, 7 रन से जीता कोलकाता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 4 2016 9:51PM | Updated Date: May 5 2016 12:01AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलकाता। कप्तान गौतम गंभीर और रोबिन उथप्पा की शतकीय साझेदारी और बाद में आंद्रे रसेल की उम्दा गेंदबाजी से कोलकाता नाइटराइडर्स ने बुधवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब पर सात रन से जीत दर्ज की आईपीएल नौ की अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया।
 
गंभीर (45 गेंदों पर 54 रन) और उथप्पा (49 गेंदों पर 70 रन) ने पहले विकेट के लिए 13. 3 ओवर में 101 रन की साझेदारी की लेकिन पिच धीमी थी और किंग्स इलेवन ने पावरप्ले की तरह डेथ ओवरों में भी अच्छी गेंदबाजी करके केकेआर को तीन विकेट पर 164 रन ही बनाने दिए। किंग्स इलेवन ने आखिरी पांच ओवरों में केवल 33 रन दिए जबकि यूसुफ पठान (नाबाद 19) और आंद्रे रसेल (16) जैसे धुरंधर बल्लेबाज क्रीज पर थे।
 
रसेल ने हालांकि गेंदबाजी में कमाल दिखाया जिससे किंग्स इलेवन ने शुरू में ही तीन विकेट गंवा दिए। इससे उसके लिए लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल हो गया। ग्लेन मैक्सवेल ने 42 गेंदों पर 68 रन की तेजतर्रार पारी खेली लेकिन अन्य बल्लेबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए। अक्षर पटेल ने आखिर में सात गेंदों पर 21 रन बनाए लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया। रसेल ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट लिए।
 
केकेआर की यह नौ मैच में छठी जीत है जिससे उसके 12 अंक हो गए हैं। गुजरात लायन्स के भी 12 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट में वह केकेआर से पीछे है। किंग्स इलेवन की यह आठ मैचों में छठी हार है और उसके लिए अब शीर्ष चार में जगह बनाने की राह मुश्किल हो गई है। किंग्स इलेवन अब भी अंकतालिका में अंतिम पायदान पर बना हुआ है।
 
किंग्स इलेवन के सामने बहुत बड़ा लक्ष्य नहीं था लेकिन रसेल ने शुरू में ही उसकी पारी लड़खड़ा दी। वेस्टइंडीज के इस आलराउंडर ने अपने शुरूआती दो ओवरों में केवल तीन रन दिए तथा मार्कस स्टोनिस और मनन वोहरा को लगातार ओवरों में पवेलियन की राह दिखायी। मोर्ने मोर्कल ने कप्तान मुरली विजय (छह) का कीमती विकेट लिया जिससे स्कोर तीन विकेट पर 13 रन हो गया।
 
पहले चार ओवर में केवल एक चौका लगा था। रिद्विमान साहा (24) और मैक्सवेल ने अगले दो ओवरों में दो-दो चौके जड़कर पावरप्ले की समाप्ति पर स्कोर तीन विकेट पर 37 रन तक पहुंचाया। किंग्स इलेवन को इन दोनों से पारी संवारने की उम्मीद थी लेकिन पीयूष चावला ने साहा को बोल्ड कर दिया। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 40 रन जोड़े।
 
केवल तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरे किंग्स इलेवन का स्कोर नौ ओवर के बाद चार विकेट पर 53 रन था। रन और गेंदों के बीच अंतर बढ़ रहा था। मैक्सवेल ने ऐसे में ब्रैड हाॅग और फिर चावला पर छक्के जड़कर किंग्स इलेवन के समर्थकों में जान भरी। उन्होंने हाॅग के अगले ओवर में छक्का और दो चौके लगाने के बाद 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। मैक्सवेल ने शाकिब अल हसन पर भी छक्का जमाया लेकिन आखिर में चावला ने मैक्सवेल को पगबाधा आउट करके केकआर को बड़ी राहत दिलायी। इस आॅस्ट्रेलियाई आलराउंडर ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए। 
 
अब जिम्मेदारी डेविड मिलर पर थी लेकिन उनका बल्ला कुंद पड़ा रहा और आखिर में रसेल ने उन्हें अपना तीसरा शिकार भी बना दिया। मिलर ने 18 गेंदों पर केवल 13 रन बनाए। मैक्सवेल ने उनके साथ पांचवें विकेट के लिए 70 रन जोड़े जिसमें मिलर का योगदान 11 रन था। जब वह आउट हुए तब किंग्स इलेवन को 15 गेंदों पर 35 रन की दरकार थी। अक्षर पटेल ने आते ही रसेल पर दो छक्के जड़कर मैच में रोमांच भर दिया। अंतिम ओवर में 12 रन की जरूरत थी लेकिन रसेल के इस ओवर में केवल चार रन गए और पटेल सहित तीन बल्लेबाज आउट हुए।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »