27 Apr 2024, 05:54:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
IPL 2018

गेंदबाजों ने दिलाई मुंबई को जीत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 25 2015 7:52PM | Updated Date: Apr 25 2015 7:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। लेंडल सिमंस के जुझारू अर्धशतक के बाद लसिथ मलिंगा और मिशेल मैकलेनाघन की तूफानी गेंदबाजी से मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल आठ में सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रन से हराकर दूसरी जीत दर्ज की।


मुंबई ने भुवनेश्वर (26 रन पर तीन विकेट), प्रवीण कुमार (35 रन पर दो विकेट) और डेल स्टेन (38 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के बीच सिमंस (51) की उम्दा पारी की मदद से आठ विकेट पर 157 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।


इसके जवाब में सनराइजर्स की टीम लसिथ मलिंगा (23 रन पर चार विकेट) और मैकलेनाघन (20 रन पर तीन विकेट) की जबर्दस्त गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 137 रन ही बना सकी।


मुंबई की सात मैचों में यह दूसरी जीत है और उसके चार अंक हो गए हैं। छह मैचोें में चौथी हार के बाद सनराइजर्स के भी चार ही अंक हैं। मुंबई की टीम हालांकि खराब नेट रन रेट के कारण अब भी आठ टीमों में अंतिम स्थान पर चल रही है।


लक्ष्य का पीछा करने उतरे सनराइजर्स को सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (42) ने तूफानी शुरूआत दिलाई। उन्होंने कप्तान डेविड वार्नर (09) के साथ पहले विकेट के लिए सिर्फ पांच ओवर में 45 रन जोड़े। धवन ने चौथे ओवर में हरभजन सिंह को निशाना बनाते हुए उन पर तीन चौकों और एक छक्के के साथ 18 रन जोड़े।


मलिंगा ने वार्नर को थर्डमैन पर अंबाती रायुडू के हाथों कैच कराकर सनराइजर्स को पहला झटका दिया। धवन भी अगले ओवर में मैकलेनाघन की गेंद पर मिड विकेट पर मलिंगा को कैच दे बैठे। धवन ने 29 गेंद में सात चौके और एक छक्का मारा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »