27 Apr 2024, 07:33:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport » Hockey

हम अब छुपेरूस्तम नहीं हैं: मनप्रीत सिंह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 13 2016 6:14PM | Updated Date: May 13 2016 6:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। शीर्ष मिडफील्डर मनप्रीत सिंह को लगता है कि भारत विश्व हॉकी में अब ‘छुपारूस्तम’ नहीं रहा है और उन्होंने कहा कि वे 10 जून से लंदन में शुरू होने वाली आगामी चैम्पियंस ट्राफी में शीर्ष टीमों से भिड़ने को तैयार हैं। मनप्रीत ने कहा हमने बीते दो साल में हालैंड जैसी टीमों को दो बार हराया है। हमने चैम्पियंस ट्राफी 2014 में उन्हें पराजित किया था और फिर विश्व हाकी लीग फाइनल में भी।
 
इसी तरह से हमने जर्मनी और आस्ट्रेलिया (टेस्ट सीरीज) में शिकस्त दी है। हम अब बड़ी टीमों से भिड़ने में डर महसूस नहीं करते। हम अब खुद को छुपारूस्तम नहीं समझते। बल्कि हम इस आत्मविश्वास से मैच खेलने उतरते हैं कि हम बेहतर नहीं तो उतने ही अच्छे हैं जितनी की दूसरी टीम।
 
भारत 10 जून को शुरूआती मैच में जर्मनी से भिड़ेगा और मनप्रीत का मानना है कि टूर्नामेंट उन्हें रियो ओलंपिक की तैयारियों के लिए बेहतरीन मंच प्रदान करेगा। उन्होंने कहा हमें पता चलेगा कि हमें अपने खेल में कितने सुधार की जरूरत है। हम दबाव में खेलने की अपनी क्षमता का आकलन कर सकते हैं क्योंकि प्रत्येक मैच काफी कड़ा होगा। और अगर हम गलतियां भी करते हैं तो हमें ओलंपिक से पहले उन्हें सुधारने का कुछ समय मिल जाएगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »