26 Apr 2024, 15:11:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport » Hockey

जूनियर हॉकी एशिया कप के लिए 18 सदस्यीय टीम घोषित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 27 2015 6:56PM | Updated Date: Aug 27 2015 6:56PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारत ने चीन में पांच से 13 सितंबर तक होने वाले सातवें जूनियर एशिया कप हाकी टूर्नामेंट के लिये 18 सदस्यीय महिला टीम का आज ऐलान कर दिया।
    

भारत को पूल ए में चीन, मलेशिया, सिंगापुर, उत्तर कोरिया के साथ रखा गया है जबकि पूल बी में दक्षिण कोरिया, जापान, थाईलैंड और चीनी ताइपै हैं। टूर्नामेंट अगले साल होने वाले जूनियर महिला विश्व कप के लिये क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट भी है। भारतीय टीम की अगुवाई स्ट्राइकर रानी करेगी।
    

कोच बलजीत सैनी ने कहा,‘‘ टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है। वोल्वो आमंत्रण टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहने के बाद उसके हौसले बुलंद है।’’ कप्तान रानी ने कहा,‘‘ टीम की तैयारी अच्छी है और कोचिंग शिविर से काफी फायदा मिला। हमने अपनी गलतियों से सबक लिया है और दमदार प्रदर्शन का यकीन है।’’ 

टीम :
गोलकीपर : इंदरप्रीत कौर, श्वेता  डिफेंडर : दीप ग्रेस इक्का, नमिता टोप्पो, गुरजीत कौर, जसप्रीत कौर, मनजीत कौर, रश्मिता मिंज मिडफील्डर : एम लिली चानू, लिलिमा मिंज, नवजोत कौर, रेणुका यादव, प्रीति दुबे फारवर्ड : अनुपा बारला, रानी, पूनम बारला, नवनीत कौर, सोनिका।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »