26 Apr 2024, 15:21:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Health

बॉडी बिल्डिंग से जुड़े ये झूठ...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 29 2017 3:25PM | Updated Date: Aug 29 2017 3:25PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

फिट रहने के लिए लड़के बॉडी बनाते हैं और इसके लिए जिम भी ज्वाइन करते हैं। युवाओं में बॉडी बनाने का क्रेज ज्यादा देखा जाता है। बॉडी को जल्दी बनाने के लिए कुछ लड़के तो दिन में कई घंटे जिम में बिताते हैं और कुछ सप्लीमेंट भी लेते हैं। उनका मानना है कि ऐसा करने से कम समय में अच्छी बॉडी बनाई जा सकती है। इसके अलावा भी बॉडी बनाने के बहुत से ऐसे झूठ हैं जो युवा सच मान बैठते हैं। 
 
हजार सिटअप्स जरूरी 
यह बात सच नहीं है। सिर्फ सिटअप करने से काम नहीं चलता। आप अगर ऐब्डॉमनल मसल्स बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं और फिर भी रिजल्ट सामने नहीं आ रहा तो समस्या फैट परसेंटेज की है। अपनी डाइट पर ध्यान दें। 
 
सप्लीमेंट खाना
जिम जाने वाले लोग समझते हैं कि सप्लीमेंट खाने से ही बॉडी बनेगी, लेकिन यह बात गलत है। इससे सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। हमेशा नेचुरल प्रोटीन लें और मेहनत करें। इससे बॉडी भी बनेगी और सेहत भी अच्छी रहेगी। 
 
वेट लिफ्टिंग 
हर रोज वेट लिफ्टिंग करना हर किसी की सेहत के लिए अच्छा नहीं। इससे मसल्स पर बुरा असर भी पड़ सकता है। हफ्ते में 2-3 दिन ही वेट लिफ्टिंग के लिए सेट करें। इसके अलावा बाकी दिन एक्सरसाइज,सैर और योग करें। 
 
जिम ट्रेनर की सलाह
कुछ लोग वहीं काम करते हैं जो जिम ट्रेनर कहते हैं। वह उनके कहे अनुसार ही डाइट खाते हैं और एक्सरसाइज भी करते हैं, लेकिन यह बात जरूरी नहीं कि फिटनेस ट्रेनर पढ़ा लिखा हो। कुछ लोग ऐब्स और अच्छी बॉडी बनाकर भी जिम ट्रेनर की नौकरी पा लेते हैं, लेकिन डाइट और बॉडी बिल्डिंग की पूरी समझ हर किसी को नहीं होती। हो सकता है कि वो आपको गलत सलाह दे दे। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »