26 Apr 2024, 11:13:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

दूषित पानी से छात्रावास की छात्राएं बीमार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 10 2018 2:51PM | Updated Date: Jul 10 2018 2:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पत्थलगांव। छत्तीसगढ के जशपुर जिले के एक बालिका छात्रावास में दूषित पानी से दर्जन भर से अधिक छात्राएं उल्टी दस्त का शिकार हो गईं। पीड़ित सभी छात्राओं को उपचार के लिए सोमवार देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कलेक्टर डा. प्रियंका शुक्ला ने आज पीड़ित छात्राओं से मुलाकात कर उन्हें बेहतर उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. अनुरंजन टोप्पो ने बताया कि घोंलेंग स्थित छात्रावास में रहने वाली दर्जन भर से अधिक छात्राएं कल रात अचानक पेट दर्द के बाद उल्टी दस्त की शिकार हो गईं।
 
स्कूल प्रबंधन ने इन छात्राओं को सोमवार देर रात जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती करा दिया। पीड़ितों का सघन उपचार शुरू कर देने से अब इनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। बताया जा रहा है कि दूषित पानी के सेवन के बाद छात्राओं को ये परेशानी हुई। कलेक्टर डा. प्रियंका शुक्ला ने पानी की जांच के लिए जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी सहित 4 अधिकारियों की टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं। छात्रावास में अस्थाई स्वास्थ्य कैंप लगा कर अन्य छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दवा देने का काम शुरू कर दिया गया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »