27 Apr 2024, 01:47:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

 भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में भोपाल को देश में सबसे साफ सुथरे शहर के तौर पर दूसरे नंबर का दर्जा मिला है, अब इसे बरकरार रखने के लिए कड़ी मशक्कत की जरुरत है। खासकर बारिश के मौसम में सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा जिसको लेकर महापौर आलोक शर्मा जल्द ही एक बैठक बुलाने जा रहे हैं। फिलहाल आयुक्त छवि भारद्वाज ने आला स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग की जवाबदारी अपर आयुक्त एमपी सिंह और उपायुक्त को सौंपी है जो बारिश के मौसम में नियमित सफाई पर ध्यान देंगे। 
 
इसको लेकर पिछले दिनों अधिकारियों की एक बैठक भी हुई है जिसमें निचली बस्तियों में पानी जमा होने या नालों के आसपास की कॉलोनियों में तेज बारिश की स्थिति में जल्द से जल्द पानी निकासी की व्यवस्था पर जोर दिया गया है। मुख्य सड़कों पर तेज बारिश में पानी जमा न हो इसके लिए पंप के जरिए समय पर निकासी की व्यवस्था बनाने को कहा गया है। 
 
कॉलोनी की अदंरुनी सड़कों पर हुए गड्ढ़ों में पानी जमा होने पर इनमें मलबा डलवाकर इन्हें पूरने पर ध्यान देने को कहा गया है। इसी तरह डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, हाट बाजारों में समय पर सब्जियों का कचरा उठाने और ऐसे स्थल जहां पर कचरे के चलते मौसमी बीमारियों का खतरा ज्यादा है।  उन स्थलों पर नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश आयुक्त ने दिए गए है। 
 
वार्ड में घूमेंगी फॉगिंग मशीनें 
बारिश के मौसम में मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए शाम के समय फॉगिंग मशीनें घूमेंगी। निगम ने इसके लिए वार्ड स्तर पर तैयारी की है इस काम को क्रेंद्रीय कर्मशाला के जरिए संबंधित जोन के जोन अधिकारियों को दायित्व दिया गया है।
 
पहली बारिश ने खोली पोल
निगम के सफाई के दावों की पोल पहली ही बारिश ने खोल दी है। सोमवार को हुई तेज बारिश के बाद मुख्य सड़कों पर पानी जमा हो गया। हबीबगंज अंडरब्रिज पर एक स्कार्पियो के डूबने की खबर आई, जिसके बाद निगम के अमले की मदद से कार को बाहर निकाला गया। इसी तरह प्रदेश भाजपा कार्यालय, लिंक रोड नंबर एक और कुछ निचली बस्तियों में पानी जमा हुआ। निगम के दावों के बाद भी कई ऐसी कॉलोनियां जहां बेतरतीब बसाहट के चलते पानी जमा होने की खबर है। 
 
इनका कहना है...
बारिश के मौसम में सफाई पर विशेष ध्यान देने क जरुरत है। मैं यह मानता हूं कि पहले एक दो दिन हालात खराब हो और व्यवस्था को सुधारने में थोड़ा समय भी लगेगा लेकिन मानूसन में हमने विशेष जोर देने के लिए काम शुरू कर दिया है। नालों की सफाई से लेकर काम मार्च अप्रैल से चालू है तो समय पर कचरा उठे, जल भराव की व्यस्स्था से तत्काल निपटा जाए और फागिंग मशीन के जरिए मच्छरों के प्रकोप से बचाने की पूरी कोशिश है। हम अपना देश में दूसरे नंबर पर स्वच्छ होने का दर्जा बरकरार रखेंगे। इसके लिए जल्द ही एचओ और वार्ड दरोगाओं की विशेष बैठक  बुला रहा हूं। 
- आलोक शर्मा, महापौर
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »