26 Apr 2024, 20:32:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

300 यात्रियों की जान जोखिम में डालकर फ्लाइट में सो गया पायलट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 8 2017 10:07AM | Updated Date: May 8 2017 10:07AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कराची। पाकिस्तान में एक लापरवाह पायलट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक वरिष्ठ पायलट फ्लाइट के दौरान आराम से सो गया। ये विमान  पीके -785 इस्लामाबाद से लंदन जा रहा था। घटना के वक्त विमान चलाने की जिम्मेदारी उसने जूनियर पायलट को दे दी। एयरक्राफ्ट में 300 यात्री थे। घटना के बाद आमिर अख्तर हाशमी नाम के इस पायलट को ड्यूटी से हटा दिया गया है। 
 
पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ के मुताबिक यह घटना 26 अप्रैल की है। विमान में सीनियर पायलट आमिर अख्तर हाशमी और उनके साथ एक जूनियर पायलट था। फ्लाइट के टेक आॅफ के बाद कैप्टन हाशमी ने जूनियर को कॉकपिट में रहने का आदेश दिया और खुद पैसेंजर कम्पार्टमेंट में जाकर एक चादर ओढ़कर ढाई घंटे तक सो गए। सोते हुए उनका एक फोटो भी सामने आया है।
 
बताया जा रहा है कि कैप्टन की इस गैर जिम्मेदाराना हरकत के बाद भी पीआईए उनके खिलाफ कार्रवाई करने के मूड में नहीं थी। इसकी वजह हाशमी पाकिस्तान एयरलाइंस पायलटस एसोसिएशन (पीएएलपीए) के पूर्व अध्यक्ष हैं। यह संघ काफी प्रभावशाली है। पीआईए के प्रवक्ता दानयाल गिलानी ने ज्यादा जानकारी दिए बिना कहा कि जांच जारी होने के कारण हाशमी को विमान उड़ाने की डयूटी से हटा दिया गया है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »