26 Apr 2024, 08:43:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

शादी के तोहफे में सरकार देगी कंडोम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 5 2017 8:24PM | Updated Date: Jan 5 2017 10:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जयपुर। शादी के तोहफे के रूप में राजस्थान में अब जल्द नवविवाहित जोड़ों को सरकार कंडोम और इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स देने जा रही है।

राजस्थान के चौदह जिलों में शादीशुदा जोड़ों को ये अनूठा तोहफा परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए दिया जाएगा। दरअसल, स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय ने अलग-अलग राज्यों के 145 जिलों में यह विशेष परिवार नियोजन कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इनमें से राजस्थान के 14 जिलों को चयनित किया गया है।

प्रेग्नेंसी टेस्टिंग स्ट्रिप्स भी
सरकार की ओर से दिए जाने वाले इस वैनिटी किट में कंडोम के साथ कॉन्ट्रासेप्टिव पिल के पत्ते और इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव ​पिल भी होंगी। साथ में दो प्रेग्नेंसी टेस्टिंग स्ट्रिप्स भी होंगी। इसके अलावा किट में कंघी, नेल कटर, बिंदी के पत्ते, एक शीशा और रूमाल भी होगा।
 
सरकार की 'परिवार विकास' अभियान के तहत प्रजनन दर घटाने के लिए यह तरीका अपनाया जा रहा है। इसके तहत यह गिफ्ट आशा कार्यकर्ता के जरिए शादीशुदा जोड़ों तक पहुंचाए जाएंगे। साथ ही इस अभियान के तहत गर्भधारण और परिवार नियोजन संबंधी जानकारियों से जुड़ा मटीरियल भी बांटा जाएगा।
 
इन जिलों के जोड़ों को मिलेगा ये तोहफा
राजस्थान के 14 जिलों में ये वैनिटी किट देने की योजना है। इनमें जैसलमेर, भरतपुर, बाड़मेर, धौलपुर, बंसवाड़ा, करौली, जालौर, सवाई माधोपुर, उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, पाली, सिरोही और बारां में लागू होगी।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »