08 May 2024, 23:17:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

मनपसंद नंबर प्लेट के लिए भारतीय ने खर्च कर डाले 60 करोड़ रुपए

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 10 2016 10:52AM | Updated Date: Oct 10 2016 10:52AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दुबई। दुबई में एक भारतीय कारोबारी ने अपनी कार के लिए मनपसंद सिंगल डिजिट नंबर प्लेट पाने के लिए 60 करोड़ रुपए की बोली लगाई। बलविंदर साहनी नाम के कारोबारी ने ‘डी-5’ नंबर वाली कार रजिस्ट्रेशन प्लेट के लिए यह कीमत शनिवार को रोड एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की नीलामी में लगाई। उन्होंने 33 मिलियन दिरहम (करीब 60 करोड़ रुपए) खर्च किए। साहनी को अबु सबाह के नाम से भी जाना जाता है।
 
वह आरएसजी इंटरनेशनल नाम की एक प्रॉपर्टी मैनेजमेंट कंपनी के मालिक हैं। उनका कारोबार यूएई, कुवैत, भारत और अमेरिका तक में फैला हुआ है। साहनी ने गल्फ न्यूज बताया, ‘मुझे अनोखी नंबर प्लेट्स खरीदना पसंद है। मुझे गर्व है कि मुझे यह नंबर मिल सका। मुझे 9 नंबर पसंद है और डी-5 का जोड़ भी 9 ही होता है, इसलिए मैंने इसे खरीदा।’  पिछले 10 साल से साहनी यूएई निवासी हैं और उनके पास 6 रॉल्स रॉयस कारें हैं।

पिछले साल खरीदा था 09 नंबर, अब तक खरीद चुके हैं 10 नंबर प्लेट्स
बलविंदर साहनी के मुताबिक उन्होंने पिछले साल भी 2 करोड़ दिरहम की बोली लगाकर 09 नंबर खरीदा था। उन्होंने बताया, ‘अभी तक मेरे पास 10 नंबर प्लेट्स हो चुकी हैं और मैं अपने इस अनोखे संग्रह को और बढ़ाना चाहूंगा। यह मेरा जुनून है। यह नंबर मेरी रॉल्स रायस कारों में से किसी एक पर लगेगा।’ साहनी के अलावा भी नीलामी में इस ‘डी-5’ नंबर प्लेट के लिए कई लोगों ने बोली लगाई थी, जो 2 करोड़ दिरहम से शुरू हुई। कुल 300 से ज्यादा बोली लगाने वालों ने इस नीलामी में हिस्सा लिया, पर सबसे ऊंची बोली बलविंदर साहनी ने लगाई।
 
9 है मेरे लिए लकी
नीलामी से पहले साहनी ने कहा था कि इस प्लेट के लिए वह कोई भी रकम देने के लिए तैयार हैं और  उन्होंने ऐसा ही किया भी। रोड्स एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) की ओर से इस नंबर प्लेट की नीलामी में कई जाने-माने लोग शामिल हुए थे।  44 साल के बिजनेसमैन साहनी का कहना है कि 9 उनके लिए लकी नंबर है। डी अल्फाबेट का चौथा नंबर है और इसमें 5 जोड़ दिया जाए तो यह 9 बन जाता है।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »