26 Apr 2024, 09:36:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

प्लेबॉय न्‍यूड नहीं पहली बार नजर आई हिजाब पहनी मॉडल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 29 2016 9:50AM | Updated Date: Sep 29 2016 9:50AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

न्यूयॉर्क। नूर तगौरी (22) लीबियाई मूल की अमेरिकी पत्रकार हैं। नूर इन दिनों अपने एक बोल्ड कदम के चलते सुर्खियों में हैं। उन्होंने वयस्क पुरुषों की मशहूर पत्रिका ‘प्लेबॉय’ के अक्टूबर अंक के लिए पोज दिए हैं।
 
पिछले साल तक महिलाओं की नग्न तस्वीरें छापने के लिए बदनाम ‘प्लेबॉय’ में नूर की हिजाब पहने हुए तस्वीर को देखकर कोई भी अचरज में पड़ जाएगा। तस्वीर में नूर का सिर्फ चेहरा देखा जा सकता है। हिजाब के नीचे उन्होंने सफेद टी-शर्ट, लेदर जैकेट, काली पेंट और सफेद कैनवास शूज पहन रखे हैं।

अमेरिकी टीवी पर बनी पहली ऐसी एंकर
वेस्ट वर्जीनिया की निवासी नूर तगौरी अमेरिकी कॉमर्शियल टीवी जगत की पहली ऐसी एंकर हैं, जो हिजाब लपेटकर अपने शो करती हैं। साल 2012 में नूर ट्विटर पर तब ट्रेंड करने लगीं, जब उन्होंने एबीसी-7 न्यूज डेस्क की अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन लिखा, ‘अमेरिकी टीवी जगत की पहली हिजाब पहनने वाली महिला’।
 
कुछ को अच्छा लगा, कुछ को नहीं
मैरीलैंड यूनिवर्सिटी की ग्रेजुएट नूर तगौरी का प्लेबॉय जैसी पत्रिका के कवर पर आना अमेरिका में कई लोगों को पसंद नहीं आया। खालिस आजाद पश्चिमी सोच वाले लोगों ने इसकी तीखी आलोचना की है, जबकि मुस्लिम समुदाय से नूर को जबर्दस्त समर्थन मिला है। स्लेट वीडियो के निर्माता और संपादक अयमान इस्माइल कहते हैं, ‘नूर जैसे लोग अपनी निजी हैसियत में नई जमीन बना रहे हैं और अपने विश्वास को लेकर खुलकर दुनिया के सामने आ रहे हैं।’
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »