27 Apr 2024, 06:55:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

दस वर्ष बाद किसी नेपाली को रोजगार के लिए विदेश नहीं जाना पड़ेगा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 2 2018 3:25PM | Updated Date: May 2 2018 3:25PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

काठमांडू। नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप गयावली ने कहा है कि देश आर्थिक प्रगति की राह पर है और दस वर्ष बाद किसी भी नेपाली युवक को  रोजगार के लिए विदेश नहीं जाना पड़ेगा। समाचार पत्र " द  हिमालयन टाइम्स' में आज यह जानकारी दी गई। ग्यावली ने दोलाखा जिला मुख्यालय चारीकोट में कल रात एक कार्यक्रम में कहा" इस समय देश के युवा रोजगार की तलाश में देश छोड़कर जा रहे हैं लेकिन यह प्रवृति अगले दस साल यानि 2018 तक रूक जाएगी क्योंकि सरकार रोजगार सृजन की दिशा में काम कर रही है। लोग विदेश जाना जरूर पसंद करेंगे लेकिन कम से कम नौकरियों के लिए नहीं जाएंगें और सिर्फ मौज मस्ती  के लिए ही जा सकेंगे।"  उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि नेपाल को बेहतर और समृद्ध बनाने के लिए वे सरकार के हर अभियान का समर्थन करें। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत और चीन भी नेपाल के विकास और समृद्धि के लिए अपनी तरफ से पूरा सहयोग देंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »