02 May 2024, 03:29:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

इराक हिंसा से चालीस लाख बच्चे प्रभावित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 13 2018 3:28PM | Updated Date: Feb 13 2018 3:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

संयुक्त राष्ट्र। इराक में जारी हिंसा को लेकर संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ने कहा कि हिंसा का सबसे ज्यादा खामियाजा वहां की आम जनता को सबसे अधिक भुगतना पड़ रहा है। यहां सबसे अधिक प्रभावित बच्चे हुए हैं करीब चालीस लाख बच्चे बेहद अमानवीय हालात में हैं, जिन्हें राहत एवं मानवीय सहायता की सबसे अधिक जरूरत है।

पश्चिम एशिया और उत्तर अफ्रीका मामलों के यूनीसेफ के क्षेत्रीय निदेशक गीरत कैपिएलिएरे ने  आयोजित एक कार्यक्रम 'इराक में बच्चों का भविष्य' में शिरकत करते हुए कहा बच्चों को लेकर इस हफ्ते कुवैत में जो कार्यक्रम हुआ था वह इस बात को दर्शाता है कि हम बच्चों का भविष्य किस प्रकार बेहतर बना सकते हैं। अगर बच्चों का भविष्य अच्छा है और उन्हे अच्छे अवसर दिए जाएं तो इससे इराक के पुनर्निर्माण में मदद मिलेगी।

इस कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र पर्यावास के क्षेत्रीय निदेशक जेना अली अहमद ने कहा कि किसी भी संकट का सबसे अधिक शिकार बच्चे होते हैं और उनके भविष्य को बेहतर बनाए जाने के कामों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »