08 May 2024, 08:38:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

हाफिज का संगठन अगले साल लड़ेगा चुनाव, इन देशों को बताया दुश्मन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 18 2017 6:39PM | Updated Date: Sep 18 2017 6:40PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लाहौर। मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का संगठन जमात-उद-दावा अगले साल पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव में उतरेगा। पिछले महीने जमात-उद-दावा ने मिल्ली मुस्लिम लीग नाम से पार्टी के गठन का एलान किया था। लाहौर में नेशनल असेंबली की एनए-120 सीट पर कल हुए उप चुनाव में जमात-उद-दावा समर्थित उम्मीदवार शेख याकूब तीसरे स्थान पर रहा। इस सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज जीतीं और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की उम्मीदवार यासमीन राशिद तीसरे स्थान पर रहीं।

याकूब ने कहा कि नया संगठन अगले साल होने वाले चुनाव में हर सीट पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगा। याकूब मिल्ली मुस्लिम लीग के बैनर तले एनए-120 सीट का उपचुनाव में खड़े होना चाहता था , लेकिन ऐसा नहीं कर सके क्योंकि यह पार्टी अभी चुनाव आयोग में पंजीकृत नहीं हुई है। समाचार पत्र  द न्यूयॉर्क टाइम्स  के अनुसार अमेरिकी वित्त विभाग की ओर से 2012 में जारी प्रतिबंधित लोगों की सूची में याकूब का नाम शामिल था।

याकूब ने कहा, हमें एनए-120 में बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। यह हमारा पहला चुनाव था और लोगों ने हमारा स्वागत किया। उसने कहा, हम राजनीतिक मैदान में अपना पैर जमाने के लिए आ रहे हैं। लोग ऐसी पार्टी चाहते हैं जो पाकिस्तान को भारत, अमरिका और इस्राइल जैसे दुश्मनों के खिलाफ मजबूत बनाए और साथ ही लोगों की बुनियादी समस्याओं का भी समाधान करे। जमात-उद-दावा ने उसी समय मिल्ली मुस्लिम लीग का गठन किया था जब सईद को नजरबंद किया गया था।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »