26 Apr 2024, 13:56:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

अमेरिका-दक्षिण कोरिया ने उत्‍तर कोरिया के खिलाफ प्रतिक्रिया पर चर्चा की

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 2 2017 3:59PM | Updated Date: Sep 2 2017 4:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाशिंगटन। अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने संकल्प लिया कि वे उत्तर कोरिया द्वारा पैदा किए गए खतरों से निपटने के लिए रक्षा सहयोग के जरिए अपना गठबंधन मजबूत करेंगे। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोल को अरबों डॉलर के सैन्य उपकरण बेचने की 'सैद्धांतिक मंजूरी' भी दी। उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से एक मिसाइल दागी थी, जिससे बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अग्रिम सैन्य कार्रवाई के खतरों से निपटने के लिए 'सभी विकल्पों पर विचार' करने पर जोर दिया था। व्हाइट हाउस ने एक बयान में बताया कि ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के समकक्ष नेता मून जे-इन से फोन पर उत्तर कोरिया के अस्थिरताकारी और भड़काउ व्यवहार से निपटने के लिए एक समन्वित प्रतिक्रिया पर चर्चा की। 
 
व्हाइट हाउस ने कहा कि 'ट्रम्प प्रशासन योजनाबद्ध खरीद के जरिए अरबों डॉलर के अमेरिकी सैन्य उपकरण दक्षिण कोरिया को बेचने के लिए अपना वैचारिक अनुमोदन प्रदान करता है। इससे इतर ट्रंप ने कजाखस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव से भी फोन पर बात की और उनसे दोनों देशों के 25 साल के संबंधों और अपनी हालिया दक्षिण एशिया रणनीति पर चर्चा की। ट्रम्प ने कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुएल सांतोस के साथ भी बात की। व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने अवैध नशीले पदार्थों के उत्पादन और तस्करी को खत्म करने के लिए कोलंबिया की ओर से किए जा रहे अधिकतम कार्य के महत्व पर भी बल दिया।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »