26 Apr 2024, 13:53:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

सऊदी अरब जाने के नाम से डरने लगे है भारतीय एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 31 2017 6:33PM | Updated Date: Jul 31 2017 6:33PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई‍ दिल्‍ली। एयर इंडिया और जेट एयरवेज विमानों के क्रू-मेंबर्स सऊदी अरब के लिए उड़ान भरने को लेकर डरे हुए है। उनके डर का कारण यह है कि वहां पहुंचने पर क्रू-मेंबर्स का ओरिजनल पासपोर्ट रख लिया जाता है। और सऊदी में रहने के दौरान उनके पास केवल यात्रा दस्‍तावेजों की कॉपी होती है। उनका डर तब और बढ़ गया जब प्‍लेन के एक क्रू मेंबर को पिछले महीने जेद्दाह में हिरासत में ले लिया गया। जेद्दाह में उतरने के बाद प्‍लेन क्रू के 3 सदस्‍य डिनर के लिए गए जहां सऊदी पुलिस ने परमिट की जांच के लिए उनकी ट्रैक्‍सी रोक दी। 
 
जहां दस्‍तावेजों की फोटोकॉपी दिखाने पर पुलिस ने उन्‍हें वैन में बैठा लिया और फोन न करने के लिए कहा। परेशानी में पड़ने के बाद क्रू मेंबर्स ने होटल में फोन किया। करीब तीन घंटे बंद रहने के बाद जब होटल स्टॉफ पुलिस स्टेशन पहुंचा तो उन्हें पुलिस को सारी बातें बताई। उसके बाद उन्हें छोड़ा गया। हालांकि इस पूरे मामले में एयर इंडिया के एक स्‍थानीय अधिकारी ने बताया कि सऊदी अवैध प्रवासियों को उन्‍हें वापस भेजने के लिए एक अभियान चला रहा है, इस वजह से ही चेकिंग बढ़ा दी गई है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »