26 Apr 2024, 13:56:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

ऑस्ट्रेलियाई महिला की मौत के मामले में पुलिस प्रमुख ने दिया इस्तीफा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 22 2017 3:48PM | Updated Date: Jul 22 2017 5:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मिनीआपोलिस। अमेरिका के मिनीसोट्टा राज्य की मिनीआपोलिस शहर की पुलिस प्रमुख जेनी हारतियू ने पिछले हफ्ते मदद की गुहार लगा रही एक ऑस्ट्रेलियाई महिला की पुलिस कांस्टेबल की ओर से चलाई गई गोली से मौत होने की घटना के बाद मेयर के कहने पर कल इस्तीफा दे दिया ।मेयर बेस्टी होजेस ने एक बयान में कहा है पुलिस विभाग का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता पर मुझे और विश्‍वास नहीं है और यह बहुत ही स्पष्ट है कि उन्होंने शहर के लोगों का विश्‍वास भी खो दिया है। गौरतलब है कि पिछले शनिवार ऑस्ट्रेलियाई महिला जस्टिन डामोंड (40) ने अपने घर के निकट  किसी संभावित घटना की जानकारी देने के लिए पुलिस हेल्पलाइन 911 पर दो बार काल किया था और इसकी जानकारी मिलते ही दो पुलिस कर्मी मोहम्मद नूर और मैथ्यू हैरिटी अंधेरे में उसके घर के पीछे पहुंचे। 
 
पुलिसकर्मी हैरिटी ने जांचकर्ताओं को बताया कि अचानक नूर को बहुत तेज शोर सुनाई दिया और इससे पहले डामोंड उनके वाहन के पास आती नूर ने मकान की खिड़की से उसे गोली मार दी। इस घटना को लेकर पुलिस की बहुत किरकिरी हुई है और ऑस्ट्रेलियाई में भी अमेरिका के खिलाफ लोगों ने जमकर भड़ास निकाली। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने इस घटना पर काफी शोक व्यक्त किया है। इस घटना के बाद गठित जांच समिति के समक्ष पुलिसकर्मी नूर मोहम्मद ने कुछ भी नहीं कहा है और न  ही कोई स्पष्टीकरण दिया है कि आखिर उसने निहत्थी महिला पर गोली क्यों चलाई।
 
इस मामले पर शोक व्यक्त करते हुए पुलिस ने कहा कि मैने इस्तीफा देने का फैसला किया है ताकि मेरी जगह कोई और पुलिस अधिकारी आए और यह तय कर सके कि विभाग की बेहतरी के लिए क्या अच्छा किया जा सकता है। इस शहर को बेहतर पुलिस अधिकारी की आवश्यकता है। इस बीच शहर की एक प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता नेकिमा लेवी पाउंड ने कहा कि पुलिस प्रमुख को बर्खास्त किए जाने की आवश्यकता है क्योंकि यह एक तरह से विदेशी लोगों के गाल पर तमाचा है कि किस तरह उन्होंने अपने विभाग के कर्मचारी को बचाने की कोशिश की है। इससे पहले अश्‍वेत मूल के लोगों पर हमलों में शामिल पुलिसकर्मियों का उन्होंने इसी तरह बचाव किया था।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »