02 May 2024, 03:08:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

राष्ट्रपति से मिले मोदी, बोले -'आई फॉर इंडिया, आई फॉर इजरायल'

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 5 2017 11:28AM | Updated Date: Jul 5 2017 5:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

येरूशलम। तीन दिवसीय दौरे पर इजरायल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायली राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन से मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के नाम की शुरुआत आई से होती है। आई फॉर इंडिया और आई फॉर इजरायल यानी इंडिया इजरायल के लिए है और इजरायल इंडिया के लिए है। उन्होंने कहा कि आई विद इजरायल और आई विद इंडिया यानी इंडिया इजरायल के साथ और इजरायल भारत के साथ। इसके अलावा मोदी ने इजरायल का मतलब इजरायल इज रियल फ्रेंड बताया।

उन्होंने इजरायली राष्ट्रपति कहा कि आप प्रोटोकॉल तोड़कर लेने आए। यह आपका सवा सौ करोड़ भारतीयों के प्रति प्रेम है। वह इजरायल में हुए स्वागत से अभिभूत हैं। वहीं, इजरायली राष्ट्रपति ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के बड़े नेता हैं। उन्होंने कहा कि उनको अपनी भारत यात्रा याद रहेगी। यह दोनों देशों की दोस्ती के लिए ऐतिहासिक दिन है।

पीएम मोदी ने इजरायल से आतंकवाद के खिलाफ लड़ने में आपसी सहयोग की बात कही है। इजरायल से पीएम मोदी की यात्रा के बाद भारत को लड़ाकू ड्रोन मिलने की पूरी उम्मीद है। जिसकी मदद से भारत दुश्मनों को घर बैठे खत्म कर सकेगा। इस ड्रोन की खास बात यह है कि यह 370 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ते हुए अटैक कर सकता है। इसके साथ ही यह 7400 किलोमीटर की रेंज तक निशाना लगा सकता है

भारत के लिए इजरायल लड़ाकू ड्रोन बहुत महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। हेरॉन-टीपी लड़ाकू ड्रोन हवा से जमीन पर टारगेट तबाह करने वाली मिसाइलों से लैस होंगे। हेरॉन-टीपी लड़ाकू ड्रोन्स एक टन से ज्यादा भारी विस्फोटक लेकर 45 हजार फीट तक की ऊंचाई तक उड़ान भर सकते हैं।

भव्य स्वागत हुआ

पीएम मोदी मंगलवार को इस्राइल की यात्रा पर पहुंचे हैं। राजधानी तेल अवीव में उनका भव्य स्वागत किया गया है। ऐसा स्वागत अभी तक इस्राइल की ओर से सिर्फ अमेरिका के राष्ट्रपतियों और पोप के आगमन पर ही किया जाता रहा है। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू खुद पीएम मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे। नेतन्याहू ने कहा ' 'मेरे मित्र नरेंद्र मोदी का इस्राइल में स्‍वागत है। उन्‍होंने हिंदी में कहा, 'आपका स्‍वागत है मेरे दोस्‍त'। नेतन्याहू ने कहा, हम भारत से प्रेम करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी को 'भारत का एक महान नेता और महान वैश्विक नेता' करार देते हुए इस्राइली प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए 70 वर्षों से इंतजार कर रहे थे'। हवाई अड्डे पर दोनों नेता एक दूसरे से तीन बार गले मिले। दोनों ने एक दूसरे को कई बार 'मेरा मित्र' कहकर संबोधित किया।

आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे दोनों देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात कहा कि जो लोग मानवता और सभ्यता के मूल्यों में विश्वास रखते हैं उन्हें एकजुट होकर आगे आना चाहिए और इनका किसी भी कीमत पर बचाव करना चाहिए। उन्होंने दुनियाभर में महामारी की तरह फैली आतंकवाद, कटटरपंथ और हिंसा की बुराईयों का दढ़ संकल्प के साथ विरोध करने का आह्वान किया। 

मोदी ने नेतन्याहू को दिया अनोखा तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस्राइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू को केरल से ले जाए ऐतिहासिक अवशेषों के दो सेटों के प्रतिरूप भेंट किए। तांबे की प्लेटों का पहला सेट भारत में कोचीन के यहूदियों की निशानी है। समझा जाता है कि इसमे हिंदू राजा चेरामन पेरूमल द्वारा यहूदी नेता जोसेफ रब्बन को अनुवांशिक आधार पर दिए गए विशेषाधिकारों का वर्णन है। यहूदियों के पारंपरिक दस्तावेजों के अनुसार, बाद में जोसेफ रब्बन को शिंगली का राजकुमार बना दिया गया था।
 
मोदी से सहमत नेतन्याहू 
नेतन्याहू ने कहा कि आतंकवाद की बुराई से निबटने के लिए दोनों देशों को मिलकर खड़ा होना होगा। भारत और इस्राइल को 'सिस्टर डेमोक्रसी' बताते हुए उन्होंने कहा कि 'हम साथ मिलकर महान काम कर सकते हैं'।

विकास पर फोकस         
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है और विकास प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए प्रौद्योगिकी तथा नवाचार पर इसका फोकस इस्राइल के साथ अकादमिक, वैज्ञानिक तथा शोध और कारोबारी संपर्कों के विस्तार के लिए सकारात्मक संभावनाओं को बढ़ाता है।
 

भारत और इस्राइल स्वाभाविक दोस्त
पीएम नेतन्‍याहू ने कहा, 'भारत हमारा गहरा मित्र है। पीएम मोदी की यह यात्रा ऐतिहासिक है। हम भारत और भारत की संस्‍कृति से प्‍यार करते हैं. भारतीय और इस्राइली स्‍वाभाविक दोस्‍त हैं। मुझे याद है कि आपने भारत और इस्राइल के संबंधों को लेकर मुझसे पहली मुलाकात में क्या था। आपने कहा था कि असीमित संभावनाएं हैं। परंतु अब इसमें मैं जोड़ता हूं कि संभावनाओं का आकाश अनंत है'। दोनों देशों के बीच सहयोग की व्यापक संभावनाओं के बारे में उल्लेख करते हुए इस्राइली प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम और भी ज्यादा कर सकते हैं, साथ मिलकर ज्यादा बेहतर कर सकते हैं'।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »