26 Apr 2024, 08:12:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप ने गर्मजोशी से किया PM मोदी का स्वागत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 27 2017 2:08AM | Updated Date: Jun 27 2017 2:20AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वॉशिंगटन। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समयानुसार रात 1.10 बजे व्हाइट हाउस पहुंचे, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मिलेनिया ट्रम्प ने उनका स्वागत किया। डोनाल्ड ट्रम्प ने हाथ मिलाकर मोदी का अभिवादन किया। 

 
इसके बाद पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया के सामने ट्रंप को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह मेरा नहीं, सवा अरब भारतीयों का सम्मान है। दोनों विश्व नेताओं ने खुशनुमा माहौल में वन-टू-वन मीटिंग की। गौरतलब है कि अमेरिका ने मोदी के दौरे को खास बनाने की तैयारी की है। मोदी के लिए हर जगह रेड कारपेट वेलकम बिछाया गया है।
 
मोदी के सम्मान में ट्रम्प व्हाइट हाउस में डिनर देंगे। ट्रम्प के साथ व्हाइट हाउस में डिनर करने वाले मोदी दुनिया के पहले नेता होंगे। व्हाइट हाउस ने साफ किया है कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत में आतंकवाद, न्यूक्लियर डील समेत कई मुद्दे शामिल रहेंगे। 
 
मैटिस और टिलरसन भी मिले
अमेरिकी रक्षा मंत्री जैम्स मैटिस और विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने भी सोमवार को पीएम मोदी से मुलाकात की। उन्होंने द्विपीक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की। मोदी की दोनों से करीब 45 मिनट तक मुलाकात चली। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग पर चर्चा हुई।
 
मोदी की खातिर ट्रंप ने सीखी हिंदी
ट्रंप ने हिंदी में मोदी का स्वागत करके सबका दिल जीत लिया। मुलाकात के वक्त ट्रंप हिंदी में बोले, ‘ट्रंप सरकार मोदी सरकार का स्वागत करती है..!’ इससे पहले शिकागो के उद्यमी शलभ कुमार ने कहा था कि ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के लिए हिंदी शब्द सीख रहे हैं। 
 
हर कोई भारत में निवेश का उत्सुक: पिचाई 
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा है कि औरों की तरह वह भी भारत में निवेश के उत्सुक हैं। पिचाई का बयान मोदी और अमेरिकी कंपनियों के प्रमुखों के साथ रविवार को हुई राउंड टेबल वार्ता के बाद आया है। मोदी के साथ हुई चर्चा का जिक्र करते हुए पिचाई ने कहा कि यह काफी सार्थक रही। चर्चा केवल भारत-अमेरिका के बीच नहीं थी, बल्कि ऐसा लग  रहा था जैसे पूरी दुनिया इसकी जद में आ गई हो। इस दौरान कई नए विचार आए, लेकिन एक बात समान थी कि मेरी तरह हर कोई भारत में निवेश का उत्सुक दिखा।  
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »