26 Apr 2024, 09:40:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

भारत के हाथों बांग्लादेश को बेच रहीं पीएम शेख हसीना

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 10 2017 1:49PM | Updated Date: Apr 10 2017 1:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत दौरे को लेकर विपक्ष भड़का हुआ है। विपक्षी नेता खालिदा जिया ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री शेख हसीना जिंदगीभर सत्ता में बने रहने का सपना पूरा करने के लिए देश को भारत के हाथों बेच रही हैं। पूर्व प्रधानमंत्री एवं बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख खालिदा ने शनिवार रात पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने देश के लिए कुछ नहीं रखा, सभी बेच डाला।
 
बीएनपी प्रमुख का यह बयान भारत और बांग्लादेश के बीच रक्षा समेत 22 समझौतों पर दस्तखत होने के कुछ ही घंटे बाद आया है। खालिदा ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि वह (हसीना) बाकी देश को बेच डालेंगी, लेकिन विश्व इतिहास बताता है कि देश बेचने के बाद कोई नहीं बचता। खालिदा और हसीना के बीच तीखी प्रतिद्वंद्विता है और पिछले तीन दशक से उनके इस प्रतिद्वंद्वता का जहर बांग्लादेशी सियायत में भी फैल रहा है। 
 
रक्षा समझौता देश के साथ विश्वासघात
बीएनपी ने भारत के साथ रक्षा समझौते पर दस्तखत को जनता और देश के साथ चरम विश्वासघात करार दिया। पार्टी के प्रवक्ता रूहुल कबीर रिज्वी ने दावा किया कि इस घटनाक्रम से बांग्लादेश की सुरक्षा व्यवस्था भारत के सामने बेपर्दा हो जाएगी। रिज्वी ने कहा, करारनामों पर दस्तखत के बाद हमारी सुरक्षा और वजूद दांव पर लग गए हैं।
 
सत्तारूढ़ अवामी लीग के महासचिव एवं सड़क परिवहन एवं पुल मंत्री ओबैदुल कादर ने बीएनपी से कहा कि वह भारत और बांग्लादेश के बीच हस्ताक्षरित करारनामों का ब्योरा जाने बगैर कोई टिप्पणी नहीं करे। कादर ने कहा, करार में कुछ ऐसा नहीं है, जिसे छिपाया जाए क्योंकि यह प्रौद्योगिकी का युग है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »