26 Apr 2024, 21:59:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

पाकिस्तान में अप्रैल फूल बने ये तीन नेता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 3 2017 10:08AM | Updated Date: Apr 3 2017 10:08AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के तीन नेता अप्रैल फूल बन गए। इनमें से एक पाकिस्तान के पूर्व आंतरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक तो बड़ी हिमाकत कर बैठे। ये सबकुछ हुआ अप्रैल फूल डे के दिन किए एक मजाक से। दरअसल, पाक की एक वेबसाइट ने एक झूठी खबर चलाई थी, जिसके मुताबिक न्यू इस्लामाबाद एयरपोर्ट का नाम चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नाम पर रखा जाएगा। इस खबर को रहमान ने सही मानते हुए इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दे डाली।
 
पूर्व मंत्री मलिक भी आए झूठी खबर के झांसे में
रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने शनिवार को अपनी वेबसाइट पर एक खबर प्रकाशित की थी। इस रिपोर्ट पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता मलिक ने प्रतिक्रिया देते हुए सरकार को चेताया कि अगर एयरपोर्ट का नाम बदलने का प्रयास किया गया तो उनकी पार्टी मामले को गंभीरता से लेगी। फिलहाल इस एयरपोर्ट का नाम पीपीपी की दिवंगत नेता बेनजीर भुट्टो के नाम पर है। मलिक ने कहा, सरकार को ऐसा कोई भी कदम उठाने से बचना चाहिए, जिससे जनता की भावनाएं आहत हों। अतीत में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया, जिसमें नेशनल हीरोज के नाम पर बनी संस्थाओं का नाम बदला गया हो।
 
इमरान-बिलावल भी बच न सके
इस झूठी खबर के झांसे में तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान भी आ गए। उन्होंने इस स्टोरी पर ट्वीट करते हुए लिखा कि सरकार बिक गई है, कतर के पीएम के बाद अब वह चीन को खुश करने की कोशिश कर रही है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने फैसले का विरोध करते हुए ट्वीट किया, इस्लामाबाद के नए एयरपोर्ट का नाम शहीद जुल्फिकार अली भुट्टो एयरपोर्ट रखा जाना चाहिए।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »