08 Sep 2024, 05:56:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news

G7 शिखर सम्मेलन से इतर इटली में पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की, लगाया गले

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 14 2024 4:51PM | Updated Date: Jun 14 2024 4:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी7 शिखर सम्मेलन के ‘आउटरीच सत्र’ में शिरकत करने के लिए इटली पहुंचे हैं। शुक्रवार को शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री अपने एक दिन के दौरे में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की ओर से आयोजित कृत्रिम मेधा यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्यसागरीय क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने वाले एक सत्र में हिस्सा लेंगे। इस सत्र में पोप फ्रांसिस भी शामिल होंगे।

इससे पहले पीएम मोदी ने इटली के लिए रवाना होने से पहले एक बयान में कहा था कि उन्हें खुशी है कि लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद उनकी पहली यात्रा जी7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली की हो रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी के इटली में जी7 शिखर सम्मेलन से इतर मिलने की संभावना है। इटली ने इस 50वें जी7 शिखर सम्मेलन के लिए भारत को ‘आउटरीच कंट्री’ के तौर पर आमंत्रित किया है।

इटली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक की है। पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब रूस और यूक्रेन के बीच जंग चल रही है।

इटली में जिस समय पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति के बीच मुलाकात हो रही थी उस समय रूस ने एक बड़ा ऐलान किया। रूस ने कहा कि हम ये वॉर खत्म करने और बातचीत करने के लिए तैयार हैं अगर हमरी शर्ते मानी गई तो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपुलिया में जी7 शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक की। मुलाकात के वक्त दोनों नेता एक दूसरे को गले लगाते हुए भी नजर आए।

पीएम मोदी ने इटली में अपुलिया में 50वें जी7 शिखर सम्मेलन के मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने रक्षा, परमाणु, अंतरिक्ष, शिक्षा के क्षेत्रों सहित साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

इस महीने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह मोदी की पहली विदेश यात्रा है। दोनों नेताओं की पिछली मुलाकात जनवरी में हुई थी, जब फ्रांस के राष्ट्रपति भारत के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए थे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »