पेशावर। पाकिस्तान का अशांत उत्तरपश्चिम क्षेत्र एक बार फिर आईईडी धमाकों से थर्रा उठा है। खैबरपख्तूनख्वा प्रांत में एक ‘आईईडी’ विस्फोट में सेना के कम से कम 4 जवान मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के मकानों की खिड़कियों के सीसे चटक गए। वहीं पूरे इलाके में धमाके की तेज आवाज से दहशत फैल गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार देर शाम हुई. जब सुरक्षाबल देश के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सरा बंग्ला और तारखानन इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान वह अचानक आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गए। पुलिस ने बताया कि ‘आईईडी’ से किए गए विस्फोट में पाकिस्तानी सेना के कम से कम चार जवानों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में भर्ती करवाकर इलाज कराया जा रहा है।
विस्फोट वाले इलाके पर घटना के बाद सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। विस्फोट में शामिल दोषियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान चलाया गया है। पुलिस ने बताया, ‘‘मृतक जवानों की पहचान जुबैर, एजाज, फैसल और आसिफ के तौर पर की गयी है। जबकि घायलों की पहचान कादिर, नजीब और रहमान के रूप में की गयी है। अभी किसी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदार नहीं ली है। पाकिस्तान के इस प्रांत में अक्सर आतंकी घटनाएं और इस तरह के धमाके होते रहते हैं। पाकिस्तान को आशंका है कि यह एक आतंकी हमला था।