01 Nov 2024, 05:25:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news

टेनेसी में छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 की मौत, 1 किलोमीटर क्षेत्र में फैला मलबा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 16 2024 3:10PM | Updated Date: May 16 2024 3:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

फ्रैंकलिन (अमेरिका)। अमेरिका के फ्रैंकलिन में एक विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। इससे 3 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह विमान विलियमसन काउंटी में बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुआ। यह एक छोटा विमान था, जिसके दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की। विलियमसन काउंटी के प्रमुख डिप्टी मार्क एलरोड ने संवाददाताओं को बताया कि विमान ने बैटन राउज, लुईसियाना से उड़ान भरी थी और लुइसविले, केंटकी की ओर जा रहा था।

उन्होंने बताया कि विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर के आसपास नैशविले से लगभग 48.28 किलोमीटर दक्षिण में टेनेसी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एलरोड ने कहा कि विमान का मलबा एक मील से अधिक क्षेत्र में फैला है। इससे हादसे की घातकता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। हालांकि गनीमत रही कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से किसी इमारत के क्षतिग्रस्त होने की सूचना नहीं है। घटना में मारे गए मृतकों के नाम जारी नहीं किये गये हैं। विलियमसन काउंटी आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता जिल बर्गिन ने कहा कि उन्हें दोपहर करीब 12:05 बजे फोन आया था।

बर्गिन ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, "फोन करने वाले ने बस एक विमान दुर्घटना की आशंका जताई और उनके पास बहुत अधिक विवरण नहीं था। उन्होंने बस एक आवाज सुनी और मलबा देखा। उन्होंने बस यही जानकारी दी।" फेडरल एविएशन एसोसिएशन (एफएए) ने विमान की पहचान सिंगल-इंजन बीचक्राफ्ट V35 के रूप में की है। एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड घटना की जांच कर रहे हैं। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »