तेल अवीव/गाजा। इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास 7 अक्टूबर से जंग लड़ रहे हैं. इस बीच 24 नवंबर (शुक्रवार) को दोनों के बीच 4 दिनों के सीजफायर के लिए डील हुई. 4 दिनों के सीजफायर में हमास ने 63 बंधकों को किया रिहा, वहीं, इजरायल ने भी 117 फिलिस्तीनी कैदी आजाद किए हैं. हमास ने 27 नवंबर की सुबह 17 बंधकों को और छोड़ दिया. इसमें 4 साल की एक इजरायली-अमेरिकी लड़की भी शामिल है. 27 नवंबर की आधी रात (स्थानीय समयानुसार मंगलवार सुबह 7 बजे) को सीजफायर खत्म हो जाएगा. ऐसे में सवाल ये है कि सीजफायर खत्म होने के बाद आगे क्या होगा? क्या इजरायल फिर से गाजा पट्टी पर हमले शुरू कर देगा? या हमास के साथ सीजफायर की अवधि बढ़ सकती है?
गाजा में 4 दिनों के सीजफायर का सोमवार को आखिरी दिन है. हमास ने अब तक 63 बंधकों को रिहा किया है, जिनमें एक अमेरिकी, 39 इजरायली और 17 थाई नागरिक शामिल हैं. इस बीच इजरायली सेना गाजा पट्टी में घात लगाए हुए हैं. सीजफायर शुरू होने से पहले ही इजरायल ने साफ कर दिया था कि सीजफायर खत्म होने के बाद वे अपना ऑपरेशन फिर से शुरू करेंगे. हालांकि, हमास ने सीजफायर के एक्सटेंशन की इच्छा जताई है. इजरायल ने भी कहा है कि उसे हमास की तरफ से सीजफायर बढ़ाने का ऑफर मिला है.