02 May 2024, 03:41:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

विमान के मलबे के सत्यापन के लिए मलेशियाई दल भेजा गया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 30 2015 11:07AM | Updated Date: Jul 30 2015 11:07AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

संयुक्त राष्ट्र। मलेशिया ने इस बात का सत्यापन करने के लिए एक दल भेजा है कि क्या हिंद महासागर में एक फ्रांसीसी द्वीप पर बह कर आया विमान के मलबे का एक रहस्यमय टुकड़ा पिछले साल मार्च में लापता हुए विमान एमएच370 का है। विमान एमएच370 में 239 यात्री थे। मलेशिया के परिवहन मंत्री लियोव तिओंग लाई ने कल संवाददाताओं को बताया कि उन्हें उनके सहयोगी ने फ्रांसीसी द्वीप ला रीयूनियन में देखे गए मलबे के बारे में सूचना दी।
 
मलेशिया एयरलाइन्स का बोइंग 777  200 विमान आठ मार्च को 2014 को कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए रवाना हुआ था लेकिन करीब एक घंटे बाद ही लापता हो गया। तब से आज तक विमान का कुछ पता नहीं चल पाया है। विमान में सवार 239 व्यक्तियों में पांच भारतीय और एक भारतीय कनाडाई भी था।
 
लियोव तिओंग लाई ने कहा, मैंने मलबे के सत्यापन के लिए एक दल भेजा है। हमें किसी भी तरह सत्यापन करने की जरूरत है। इससे पहले उन्होंने एक सुरक्षा बैठक में भाग लिया था जो मलेशिया एयरलाइन्स की एक अन्य उड़ान एमएच17 के बारे में थी। यह विमान जुलाई 2014 को यूक्रेन के दोनेत्स्क में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। परिवहन मंत्री ने बताया, जो भी मलबा मिला है उसके एमएच370 का होने की पुष्टि करने से पहले और सत्यापन की जरूरत है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »