26 Apr 2024, 13:04:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

कश्मीर पर पाकिस्तान में मनेगा ‘कश्मीरी आवर’

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 30 2019 11:50AM | Updated Date: Aug 30 2019 11:50AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। कश्मीर मुद्दे को हर अंतरराष्ट्रीय मंच से उठाने की नाकाम कोशिश के बाद अब पाकिस्तान की जनता इमरान खान सरकार की अपील पर शुक्रवार को आधा घंटे के लिए विरोध-प्रदर्शन करने उतरेगी पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता जनरल आसिफ गफूर ने बुधवार को कहा कि सरकार ने 30 अगस्त को दोपहर 12 बजे से ‘कश्मीरी आवर’ का आयोजन करने का फैसला किया है। इस दौरान, पाकिस्तान और कश्मीर का राष्ट्रगान बजाया जाएगा जिसका प्रसारण सभी टीवी चैनल एवं रेडियो से किया जाएगा। इस दौरान ना केवल लोग अपने-अपने स्थानों पर खड़े रहेंगे बल्कि तमाम यातायात और वाहन भी रूके रहेंगे।

पाक के राष्ट्रगान बजने के दौरान पांच मिनट के लिए ट्रैफिक रोक दिया जाएगा और लोग जहां कहीं भी होंगे, वहां तीन मिनट खड़े होकर कश्मीरियों से एकजुटता दिखाएंगे। इमरान खान खुद अपने दफ्तर के बाहर एक प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। इस मुहिम को पाकिस्तान के फिल्मी व टीवी सितारों तथा अन्य कलाकारों ने समर्थन दिया है। गायिका राबी पीरजादा ने कहा कि वह शुक्रवार को दोपहर 12 बजे लिबर्टी चौक पर कश्मीरियों से एकजुटता दिखाने के लिए पहुंचेंगी। उन्होंने लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।

सेना प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित कश्मीरी घंटे में सायरन भी बजाया जाएगा। इस आयोजन में तमाम राजनेता और सैन्य नेता मौजूद रहेंगे। सोमवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री इमरान ने एलान किया था कि कश्मीरियों के साथ एकता दिखाने के लिए हर शुक्रवार को दोपहर 12 से 12.30 बजे के बीच एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा,‘‘भारत ने अपना ट्रंप कार्ड खेल दिया और अब उनके पास कोई कार्ड खेलने के लिए नहीं बचा है। अब जो भी कुछ करना है, हम करेंगे। पाक सेना के प्रवक्ता के बयान के बाद क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने भी लोगों से इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।

उन्होंने लिखा,‘‘एक राष्ट्र के तौर पर खान की कश्मीरी घंटे में शामिल होने की अपील पर ध्यान दें। शुक्रवार को मैं 12 बजे मजार-ए-कैद पर मौजूद रहूंगा। हमारे कश्मीरी भाइयों के लिए मेरे साथ आएं। छह सितंबर को मैं एक शहीद के घर जा रहा हूं। मैं जल्द ही एलओसी का भी दौरा करूंगा।’’ पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की विशेष सचिव डॉ. फिरदौस आशिक अवान ने भी कहा है कि पाकिस्तान शुक्रवार को कश्मीर के पीड़ति लोगों के साथ एकजुटता दिखाकर पूरी दुनिया को एक मजबूत संदेश देगा।

उन्होंने कहा कि लोग दोपहर को बाहर निकलेंगे और कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए तीन मिनट खड़े रहेंगे। गौरतलब है कि भारत सरकार ने पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए को रद्द कर राज्य को दो केन्द्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने का फैसला किया था। इस फैसले के तहत लद्दाख केन्द्रशासित प्रदेश बनाया गया है जो प्रशासक के अधीन रहेगा जबकि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा होगी। भारत के इस फैसले से पाकिस्तान खासा बौखलाया हुआ है तथा वह किसी भी मंच के जरिये कश्मीर मसले को उठाने से बाज नहीं आ रहा है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »