27 Apr 2024, 04:46:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

आईएमएफ ने पाकिस्तान के छह से आठ अरब डालर के बेलआउट पैकेज को दिया अंतिम रुप:उमर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 15 2019 11:35PM | Updated Date: Apr 15 2019 11:35PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष  ने बेलआउट पैकेज को अंतिम रूप दे दिया है। वित्त मंत्री असद उमर ने सोमवार को खुलासा किया कि देश के लिए आईएमएफ का बेलआउट समझौता छह से आठ अरब डालर का हो सकता है। वित्त, राजस्व और आर्थिक मामलों पर नेशनल असेम्बली की स्थाई समिति की बैठक को जानकारी देते हुए  उमर ने बताया कि आईएमएफ ने पाकिस्तान के लिए बेलआउट पैकेज को अंतिम रूप दे दिया है। पैकेज को अंतिम रूप पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की अमेरिका यात्रा के दौरान दिया गया। आईएमएफ के बेलआउट पैकेज के बाद पाकिस्तान को विश्व बैंक और एशिया विकास बैंक से तुरंत धन मिल जायेगा। पैकेज से देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर बना दबाव कम होगा।
 
इस वर्ष जनवरी के मध्य में पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार मात्र 6.6 अरब डालर का रह गया था लेकिन सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात और चीन की मदद से मार्च के अत तक यह बढ़कर 10.5 अरब डालर पर पहुंच गया। वित्त मंत्री ने आश्वस्त किया कि आईएमएफ कार्यक्रम से वित्तीय बाजार में भी सुधार नजर आयेगा। उन्होंने बताया कि आईएमएफ मिशन पर एक समिति अप्रैल के अंतिम सप्ताह में इस्लामाबाद का दौरा करेगी और उसी दौरान बेलआउट पैकेज की राशि को अंतिम रूप दिया जायेगा। उमर ने बाद में मीडिया को बताया आईएमएफ के साथ समझौते से जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और सरकार का बिजली शुल्क में बढ़ोतरी करने का कोई इरादा नहीं है।
 
वित्त मंत्री ने बताया कि  अमेरिका के दौरे के दौरान वह वित्तीय कार्रवाई कार्य बल  अध्यक्ष मार्शल बिलिंगस्ली से भी मिले और उन्होंने आश्वस्त किया है कि कोई भी फैसला तकनीकी आधार पर किया जायेगा। पाकिस्तान आज एफएटीएफ सिफारिशों के क्रियान्वयन के प्रारूप का विवरण भेज देगा। एफएटीएफ का एक प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान मई के तीसरे सप्ताह में आयेगा और क्रियान्वयान प्रयासों की समीक्षा करेगा। आईएमएफ ने पाकिस्तान की प्रस्तावित संपत्ति घोषणा योजना का विरोध नहीं किया है। सूत्रों ने पहले बताया था कि पाकिसतान ने इस प्रस्तावित योजना का प्रारुप आईएमएफ और एफएटीएफ को पहले ही दे दिया है। उमर प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलकर उन्हें आईएमएफ में हुई बातचीत की जानकारी देंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »