27 Apr 2024, 00:27:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्रान्तीय लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) की प्रारम्भिक परीक्षा का पहला पर्चा रविवार को लीक होने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर परीक्षा को सोमवार को रद्द कर दिया गया। सरकार के एक वरिष्ठ प्रवक्ता ने बताया कि यूपी पीसीएस की प्रारम्भिक परीक्षा का पहला पर्चा कल लीक होने के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की जांच रिपोर्ट के बाद यह कदम उठाया गया है।
 
 
उन्होंने बताया कि प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा में हुई सेंधमारी के मामले में मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव आलोक रंजन, पुलिस महानिदेशक ए. के. जैन, आयोग के अध्यक्ष अनिल यादव और मुख्यमंत्री की सचिव अनीता सिंह को इस घटना की पूरी जानकारी लेने के लिये तलब किया है । 
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पर्चा लीक होने के मामले में एसटीएफ ने विशाल, ज्ञानेन्द्र तथा जय नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है।
 
 
इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने वह प्रश्नपत्र लखनऊ के आदर्श भारतीय विद्यालय कालेज से लीक किया था। पकड़े गये लोगों ने परीक्षा शुरू होने से करीब एक घंटा पहले मोबाइल फोन से पर्चे की फोटो ली और फिर उसे व्हाट्सऐप पर साझा कर दिया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »