27 Apr 2024, 00:29:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में मस्तिष्क ज्वर से पीडित चार और बच्चों की आज मृत्यु हो जाने से इस बीमारी से अब तक 243 बच्चों की मौ‍त हो चुकी है। आधिकारिक सूत्रों ने  यहां बताया कि  मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मस्तिष्क ज्वर से जिन चार बच्चों की मौ‍त हुई है उसमें सिद्धार्थनगर, महराजगंज, गोरखपुर और देवरिया जिले का एक-एक बच्चा है।
 
उन्होंने बताया कि पिछले एक जनवरी से अब तक मस्तिष्क ज्वर से पीडित 1140 रोगियों को मेडिकल कालेज में  भर्ती कराया जिसमें से 243 बच्चों की मौत हो चुकी है। मेडिकल कॉलेज में मस्तिष्क ज्वर से पीडित 25 नये रागियों को आज भर्ती कराया गया है जबकि इससे 133 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।मेडिकल कालेज में उपचार के लिए आने वालों में गोरखपुर और बस्ती मंडल के सात जिलों के अलावा आजमगढ़, बलिया, गोंडा, मऊ, गाजीपुर, बलरामपुर, अम्बेडकर नगर , बदांयू समेत बिहार प्रान्त और पड़ोसी देश नेपाल के मरीज भर्ती  है।
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »