27 Apr 2024, 00:18:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

योगी के दौरे से पहले बांटे साबुन-शैंपू, कहा- नहाकर ही CM से मिले

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 27 2017 8:01PM | Updated Date: May 27 2017 8:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कुशीनगर। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कई एतिहासिक फैसले लिए जिसकी हर किसी ने तारीफ की। कुशीनगर दौरे से पहले एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे योगी सरकार की काफी किरकिरी हो रही है। 

 
दरअसल कुशीनगर जिले के मैनपुर कोट गांव की मुसहर बस्ती में योगी आदित्यनाथ को दौरा करना था। इससे पहले वहां पहुंचे अधिकारियों ने बस्ती वालों को एक अजीब नसीहत दी कि अगर मुख्यमंत्री से मिलना है, तो साबुन से नहा-धोकर और सेंट, पाउडर लगाकर आना। 
 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, योगी ने 25 मई को कुशीनगर में जापानी इंसेफेलाइटिस को लेकर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्हें मुसहर टोले भी जाना था, लेकिन उनका दौरा टल गया और मुसहरों के हाथ में शैम्पू-साबुन धरे के धरे रह गए। अब इस मामले में जिला प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। 
 
गौरतलब है कि इस बस्ती में 1800 लोग घास-फूस की झोपड़ी में रहते हैं। कुशीनगर में ऐसी 159 बस्तियां कुशीनगर में है। यानी 159 बस्तियों में रहने वाले करीब ढाई लाख मुसहर जीते जी मौत की बीमारियों को ढोते हुए जीते हैं। इस टोले में योगी भले नहीं पहुंचे हो, लेकिन साबुन-शैंपू के पहुंचने से ये बस्तियां चर्चा में है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »