26 Apr 2024, 15:45:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

हेमा मालिनी बोलीं- मथुरा में कृष्ण से ज्यादा कंस पैदा हो गए

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 25 2017 12:27PM | Updated Date: May 25 2017 12:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मथुरा। बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी बुधवार को मथुरा पहुंची। यहां उन्‍होंने 15 मई को मथुरा के सर्राफा बाजार में दो व्यापारियों की हत्या करके लाखों-करोड़ों के जेवरात की लूट के बाद उनके पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने दोनों परिवारों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। 
 
मथुरा में कृष्ण से ज्यादा कंस रहते है
इस दौरान मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि मथुरा में अब अपराध बहुत बढ़ गया है, जबकि पहले ऐसा नहीं था। मैंने तो कभी ऐसा सोचा भी नहीं था कि यहां ऐसा होगा। मैं तो यहां यह सोचकर आई थी कि मथुरा भगवान कृष्ण की नगरी है। यहां कण-कण में कृष्ण का वास है। लेकिन अब देखती हूं कि यहां कृष्ण से भी ज्यादा कंस पैदा हो गए हैं। पहले ऐसा नहीं था। 
 
इस घटना से मैं बेहद दुखी हूं
हेमामालिनी ने कहा- मैं सांसद होने के नाते ही नहीं, एक औरत होने के नाते भी इस घटना से बेहद दुखी हूं। दोनों व्यापारियों की पत्नी, छोटे-छोटे बच्चे, परिवार वाले आदि सभी दुखी हैं। घटना का पता लगने के बाद से मैं लगातार उनके संपर्क में रही हूं। घटना के बाद घायल हुए पांच व्यापारी एवं कारीगरों को सरकारी अस्पताल में उचित इलाज एवं अन्य सुविधाएं न मिल पाने के सवाल पर उन्होंने कहा- हां, मैंने भी देखा है कि मथुरा के अस्पतालों में डॉक्टर नहीं रहते।
 
नहीं मिली समय पर स्ट्रेचर 
सांसद ने कहा- परिजनों ने मुझे बताया है कि न तो वहां घायलों को लाने के लिए उस समय स्ट्रेचर मिलीं, न डॉक्टर। यहां तक कि जब परिजन घायलों को जिला अस्पताल के आपातकालीन विभाग तक लेकर पहुंचे, बिजली चली गई। वहां कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं थी। 
 
सीबीआई जांच की मांग 
मृत व्यापारी मेघ अग्रवाल के पिता महेश चंद्र अग्रवाल ने अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई एवं मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। वहीं विकास गोयल के पिता मोहन लाल गोयल एवं परिजनों ने मृत व्यापारी के आश्रितों को मुआवजा, लूटा गया पूरा माल बरामद कराने जैसी मांगें सांसद के समक्ष रखीं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »